Jharkhand News: गृह प्रवेश की खुशियां गम में बदलीं, मोबाइल से बात करने के दौरान हादसे में युवक की मौत

Jharkhand News: पलामू जिले के पाटन थाना क्षेत्र के काला पहाड़ के नंदन तिवारी उर्फ गोलू अपने मौसेरे भाई अनिल दुबे के मेदिनीनगर में नवनिर्मित आवास के गृह प्रवेश कार्यक्रम में आया हुआ था. इस दौरान छत पर चढ़ कर मोबाइल से बातचीत करने के दौरान बिजली तार की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2022 1:55 PM

Jharkhand News: झारखंड के पलामू जिले के मेदिनीनगर बाईपास रोड बारालोटा सत्कार भवन के पास अनिल दुबे के नवनिर्मित घर के गृह प्रवेश में आए एक युवक की मौत 33 हजार हाईटेंशन तार की चपेट में आने से हो गयी. इससे गृह प्रवेश की खुशियां गम में बदल गयीं. पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव परिजनों को सौंप दिया गया. मृतक नंदन काला पहाड़ के नारद तिवारी का बड़ा पुत्र था. वह कंपनी में मेंटेनेंस का काम करता था.

मोबाइल पर बात करने के दौरान हादसा

जानकारी के अनुसार पलामू जिले के पाटन थाना क्षेत्र के काला पहाड़ के नंदन तिवारी उर्फ गोलू अपने मौसेरे भाई अनिल दुबे के मेदिनीनगर में नवनिर्मित आवास के गृह प्रवेश कार्यक्रम में आया हुआ था. इसी दौरान नंदन छत पर चढ़ कर मोबाइल से बातचीत कर रहा था. बात करने के दौरान नंदन घर के ऊपर से गुजरे 33 हजार वाले हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. इस हादसे से गृह प्रवेश की खुशियां मातम में बदल गयीं. पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया.

Also Read: Jharkhand Crime News: युवती को किडनैप करने घर में घुसे अपराधी, विरोध करने पर मारी गोली, नानी व नतनी घायल

शव परिजनों को सौंपा

घटना की जानकारी मिलते ही शहर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. घटना के बाद घर में खुशी का माहौल मातम में बदल गया. घटना बुधवार रात की है. मृतक नंदन काला पहाड़ के नारद तिवारी का बड़ा पुत्र था. मृतक वोल्टास कंपनी में मेंटेनेंस का काम करता था. नारद तिवारी का पूरा परिवार मेदिनीनगर में ही रहता है.

Also Read: चारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू यादव की रिहाई का आदेश सीबीआई कोर्ट से जारी, हाईकोर्ट से मिल चुकी जमानत

रिपोर्ट : अजीत मिश्रा

Next Article

Exit mobile version