मिर्गीटांड़ में चार मलेरिया से बीमार

मिर्गीटांड़ में चार मलेरिया से बीमार

By Prabhat Khabar | August 7, 2020 12:03 AM

गालूडीह : घाटशिला प्रखंड की बाघुड़िया पंचायत स्थित पहाड़ पर बसा बीहड़ गांव मिर्गीटांड़ में फिर एक बार मलेरिया का कहर शुरू हो गया है. एक माह पूर्व ही यहां ब्रेन मलेरिया से एक बच्ची की मौत हो गयी थी. कई आक्रांत हुए थे. तब स्वास्थ्य विभाग की टीम यहां दो-तीन दिनों तक कैंप किया था.

सैकड़ों लोगों की खून जांच की गयी थी, जिसमें दो दर्जन से अधिक मलेरिया से पीड़ित पाये गये थे. तब सभी को दवा दी गयी थी. सभी मरीज ठीक भी हो गये थे. अब फिर एक बार इस गांव में मलेरिया पैर पसारना शुरू किया है. उक्त गांव बीहड़ पहाड़ पर बसा है. हर साल बरसात में यहां मलेरिया बीमारी फैलती है.

बुधवार को गांव की गुरूवारी किस्कू (60), उर्मिला किस्कू (26) को जाड़ा देकर बुखार आ रहा था. तब उनके परिजनों ने किसी तरह दोनों को लेकर घाटशिला अनुमंडल अस्पताल पहुंचे जहां दोनों का इलाज जारी है.

गुरुवार सुबह फिर इसी गांव के रघुनाथ टुडू (30) और सिंधु हेंब्रम (60) को जाड़ा देकर बुखार आया. तब उनके परिजनों ने दोनों को लेकर घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. चारों का इलाज चल रहा है.

Post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version