भूमि विवाद में मारपीट, पांच लोग घायल
भूमि विवाद में मारपीट, पांच लोग घायल
पलामू जिले के तरहसी थाना क्षेत्र के बरकोमा में जमीन विवाद को लेकर सोमवार को दो पक्षों में मारपीट हो गयी.इस घटना में एक पक्ष क बैजू यादव, गज्जू यादव, ललन यादव, विलास यादव, रमेश यादव गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को तरहसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रारंभिक इलाज करने के बाद में एमएमसीएच रेफर कर दिया गया है. जहां सभी पांचों का इलाज चल रहा है. बैजू यादव, गज्जू यादव व विलास यादव को सिर में गंभीर चोट लगी है. बैजू यादव के शरीर पर डंडे से मारने की कई गहरे निशान हैं. तीनों के सिर में कई टांके लगे हैं. जबकि ललन यादव व रमेश यादव को हाथ में चोट लगी है. गंभीर रूप से घायल बैजू यादव ने बताया कि ललन यादव की बेटी का मंगलवार को गवना होने वाला था. वे लोग रविवार को मेदिनीनगर से सामान खरीद कर वापस घर जा रहे थे. इसी बीच गांव के तीनखोरिया मोड़ के पास पहले से घात लगाये दिलीप यादव व अनिल यादव धारदार हथियार व डंडे से हमला कर दिया. थोड़ी देर के बाद दिलीप यादव ने लखन यादव और प्रदीप यादव को भी बुला लिया. ये सभी चारों मिलकर इन लोगों ने काफी मारपीट की. बैजू यादव ने आरोप लगाया की मारपीट के बाद इन लोगों द्वारा लड़की के लिए खरीदे गये मंगलसूत्र, पायल, सोने का कानबाली व नगद नौ हजार छीन लिया गया. बैजू यादव ने बताया कि उसका साढ़े तीन कट्ठा जमीन इन लोगों ने कब्जा कर लिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
