सेवा सदन में कर्मियों को दिया आग से बचाव का प्रशिक्षण

सेवा सदन में कर्मियों को दिया आग से बचाव का प्रशिक्षण

By Akarsh Aniket | September 21, 2025 9:43 PM

मेदिनीनगर. प्रकाशचंद जैन सेवा सदन में रविवार को अग्निशमन विभाग की ओर से आग से बचाव व सुरक्षा उपकरणों के प्रयोग पर कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण दिया. फायर ऑफिसर दिनेश शर्मा ने कर्मचारियों और सुरक्षा कर्मियों को आग लगने की स्थिति में तत्काल अपनाये जाने वाले कदमों की जानकारी दी. साथ ही विभिन्न अग्निशमन उपकरणों, जैसे फायर एक्सटिंग्विशर, पानी की पाइप और अन्य सुरक्षा यंत्रों के उपयोग का प्रायोगिक प्रदर्शन किया गया. उन्होंने बताया कि छोटी सी चूक बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है, इसलिए हर संस्थान को नियमित रूप से आग से बचाव का अभ्यास करना चाहिए. कार्यक्रम के दौरान उन्हें आग लगने पर धुआं नियंत्रण, आपातकालीन निकासी, घायलों की मदद और प्राथमिक उपचार जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं से भी अवगत कराया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में विजय कुमार, देवाशिष कुमार राय, कृष्ण कुमार ओझा, छटन राम, जॉनसन मिंज,धीरज कुमार, कुलदीप महतो, महेश कुमार, अशोक सिंह, जलील अंसारी,शैलेश कुमार दूबे, चिंता देवी, शोभ देवी, अमृता कुमारी,विकास कुमार गुप्ता, रामानदंन कुमार संहित कई लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है