वित्त मंत्री ने सड़क निर्माण कार्य का लिया जायजा, दिये कई निर्देश
वित्त मंत्री ने सड़क निर्माण कार्य का लिया जायजा, दिये कई निर्देश
प्रतिनिधि, पाटन राज्य के वित्त सह संसदीय कार्यमंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कजरी पाटन पदमा सड़क मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया. कहा गुणवत्ता के साथ समझौता नहीं किया जायेगा. मंत्री श्री किशोर ने प्राक्कलन के मुताबिक कार्य कराने का निर्देश दिया. मालूम हो कि कजरी पाटन पदमा सड़क में पाटन से पदमा सड़क की मरम्मत कार्य कराया जा रहा है. करीब 13 करोड़ की लागत से 19 किलोमीटर सड़क का मरम्मत कार्य कराया जा रहा है. मंत्री श्री किशोर प्रखंड के अति सुदूरवर्ती चिप्पो गांव जाने के क्रम में पाटन पहुंचे. इस क्रम में सड़क मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया. उन्होंने कराये जा रहे सड़क मरम्मत कार्य का गुणवत्ता जायजा लिया. थिकनेस की मापी कराया. इसके बाद चीप्पो के लिए रवाना हुए. पत्थर, पहाड़, खुशकी रास्ते होते हुए चीपो गांव पहुंचे. मंत्री श्री किशोर के साथ अभियंता की पूरी टीम थी. इस क्रम में पड़ने वाला नाला का अवलोकन किया. श्री किशोर चीप्पो गांव तक कैसे सड़क पहुंचाया जायेगा, इस पर भी विचार किया जा रहा था. साथ ही अभियंता की टीम को दिशा निर्देश भी दिया जा रहा था. कोल्हुआ बीच में रुक कर सड़क व नाला का इसके पहले मौके पर राजेंद्र पांडेय, अरुण सिंह, अशोक सोनी, मिथिलेश सिंह, अजय सिंह समेत अन्य कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
