किसानों को आधुनिक खेती की जानकारी दी गयी

प्रखंड क्षेत्र के सुशीगंज में आत्मा द्वारा किसान गोष्ठी का आयोजन मंगलवार को हुआ.

By ANUJ SINGH | October 14, 2025 8:30 PM

छतरपुर. प्रखंड क्षेत्र के सुशीगंज में आत्मा द्वारा किसान गोष्ठी का आयोजन मंगलवार को हुआ. गोष्ठी आत्मा समिति सहाय अनुदान योजना के तहत अरहर की उन्नत खेती के विषय पर किया गया. मौके पर किसानों को अरहर के खेत की तैयारी, बीज की उपचार, उचित मात्रा में कार्बनिक और अकार्बनिक खाद का प्रयोग, कीट व्याधि की पहचान एवं नियंत्रण आदि की जानकारी किसानों को दी. प्रखंड तकनीकी प्रबंधक संजय कुमार ने कहा कि किसानों को प्रत्यक्षण के लिए प्राप्त बीजों को मार्गदर्शिका के अनुरूपी होना चाहिए. प्रत्यक्षण के लिए जो भी प्रभेद का बीज दिया जाता है. उसका प्रत्येक चरण में प्रत्यक्षण स्थल पर जाकर अंकुरण, पौधे का विकास, फल फूल का आकार एवं संख्या और उत्पादन का स्थिति की जांच करनी चाहिए. उत्पादन से प्राप्त बीज को अगले साल के लिए सुरक्षित रखना चाहिए ताकि किसान अगले वर्ष भी इस बीच को खेत में लगाकर अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकें. वर्तमान में धान की फसल में लगे हुए कीट जैसे तना छेदक, बैक्टीरिया, लिप ब्लाइट, शीट ब्लाइट इत्यादि के लक्षण एवं रोकथाम से संबंधित किसानों को रसायन के बारे में जानकारी होनी चाहिए. गोष्टी के दौरान विनोद साहू, नागेंद्र साहू, पंकज पासवान, जीरा देवी, जमुना यादव, योगेश्वर यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है