पूर्व मेयर ने जरूरतमंदों के बीच कंबल बांटे
पूर्व मेयर ने जरूरतमंदों के बीच कंबल बांटे
प्रतिनिधि, मेदिनीनगर
पलामू में कड़के की ठंड पड़ रही है. इसे देखते हुए रविवार की रात्रि में नगर निगम के पूर्व मेयर अरुणा शंकर ने शहर के स्टेशन रोड, जीएलए कॉलेज, सर्किट हाउस, शाहपुर, चैनपुर, जय भवानी संघ चौक, बैरिया चौक व सद्दीक मंजिल चौक सहित कई स्थानों पर अलाव की व्यवस्था करायी. इससे लोगों ने ठंड से राहत महसूस की. पूर्व मेयर श्रीमती शंकर ने कहा कि कड़ाके की ठंड में गरीब वर्ग के लोग परेशान हैं. देर शाम व रात्रि में यात्रा करने वाले लोग भी इस समस्या से जूझते हैं. अलाव की व्यवस्था होने से लोगों को काफी राहत मिल रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले पांच दिनों से तापमान में गिरावट आयी है. जिसके कारण ठंड में बढोतरी हुई है. दो दिन पूर्व विभिन्न चौक-चौराहों, कोयल रिवर फ्रंट का जायजा लिया. इस क्रम में लोगों को ठंड से परेशान देखा गया. उन्होंने कहा कि अलाव जलवाना और गरीबों को राहत देना एक पुनीत कार्य है. प्रत्येक वर्ष ठंड के मौसम में निजी खर्च से अलाव की व्यवस्था कराया जाता है. वहीं जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया जाता है. उन्होंने कहा कि यह पुनीत कार्य है. जरूरतमंदों की सेवा करना उनका उद्देश्य है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
