दो लाख क्विंटल धान खरीद का लक्ष्य, 15 से शुरू हो सकती है खरीदारी
पिछले वर्षों में लक्ष्य के मुकाबले कम हुआ उठाव; किसान मजबूरी में साहूकारों को बेच रहे धान
पिछले वर्षों में लक्ष्य के मुकाबले कम हुआ उठाव; किसान मजबूरी में साहूकारों को बेच रहे धान प्रतिनिधि, मेदिनीनगर जिले में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए राज्य सरकार ने दो लाख क्विंटल धान खरीदारी का लक्ष्य निर्धारित किया है. विभागीय सूत्रों के अनुसार धान खरीद 15 दिसंबर से शुरू हो सकती है. इसके लिए किसानों का रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है. बताया जा रहा है कि इस वर्ष जिले में पिछले वर्ष की तुलना में धान उत्पादन बेहतर हुआ है। बावजूद इसके सरकार द्वारा खरीदारी शुरू नहीं होने के कारण किसान मजबूरी में साहूकारों को धान बेचने को विवश हैं. पिछले वर्षों का रिकॉर्ड देखे तो खरीद का लक्ष्य हासिल नहीं हो सका है. वित्तीय वर्ष 2024-25 और 2023-24 में भी दो लाख क्विंटल का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन 23-24 में 711 किसानों से मात्र 49,943.46 क्विंटल धान ही खरीदा जा सका. वहीं 2022-23 में 35 हजार क्विंटल के लक्ष्य के विरुद्ध अंतिम तिथि 30 अप्रैल तक केवल 12 पैक्स के 273 किसानों से 17,232.80 क्विंटल धान ही उठाव हो पाया. जिले में धान उठाव के लिए 30 केंद्र खोले गए थे, लेकिन अधिकांश केंद्रों से कोई रिपोर्ट नहीं आयी थी. मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना में रजिस्ट्रेशन कराने वाले किसानों से धान की खरीद भी नहीं की गयी थी. इसके विपरीत, वित्तीय वर्ष 2021-22 में जिले में 8.50 लाख क्विंटल धान उठाव का लक्ष्य था, जिसके विरुद्ध विभिन्न पैक्सों के माध्यम से 10,426 किसानों से 6,7्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र8,273 क्विंटल धान खरीदा गया था. उस वर्ष भी किसान सुखाड़ की मार झेल रहे थे, जबकि 2020-21 में भुगतान को लेकर काफी परेशानी सामने आयी थी. 76 पैक्स में हो सकता है धान उठाव सहकारिता विभाग ने इस वर्ष आपूर्ति विभाग को 76 पैक्स में धान उठाव की सूची उपलब्ध करायी है, जबकि पिछले वर्ष 42 पैक्स में ही खरीद की गयी थी. इस वर्ष 74 पैक्स की क्षमता 100 मीट्रिक टन है, जबकि पाटन के उताकी पैक्स में 200 मीट्रिक टन तथा झाबर पैक्स में 500 मीट्रिक टन की भंडारण क्षमता है. जिन पैक्सों से धान उठाव की संभावना है पाटन प्रखंड: उताकी, सतौआ, सेमरी, किशनपुर, पंचकेड़िया, हिसरा, बरवाडीह, लोइंगा, पाटन व्यापार मंडल पड़वा: छेछौरी, मुरमा, पंड़वा एफपीओ मोहम्मदगंज: कोलहुवा सोनबरसा, मोहम्मदगंज पैक्स, भजनिया बलियारी, उदयपुरा टू, टरिया, सैलारी मनातू: मनातू पैक्स, सिल्दिलिया हरिहरगंज: सेमरवार, डेमा, खापकटैया, खड़गपुर, अररुआ, हरिहरगंज व्यापार मंडल, हरिहरगंज पूर्वी चैनपुर: कोशियारा, चैनपुर पैक्स, पूर्वडिहा, झरीवा, रबदा, सलतुवा, बेतला किसान एफपीओ सतबरवा: धावाडीह, सतबरवा पैक्स पांकी: पांकी पूर्वी, ढुब, नुरु, ताल, अंबाबार, कोनवाई, पांकी एफपीओ नौडीहा बहेरा. नौडीहा बाजार: चराई टू, सरईडीह नावाबाजार: नावाबाजार पैक्स, कंडा छतरपुर: तेलाड़ी, उदयगढ़, मुनकेरी, चिरू पिपरा: मधुबाना, ढाबकला विश्रामपुर: विश्रामपुर पैक्स पांडु: कुटुमू, खैरा, तीसिबार मेदिनीनगर: जमुने, सूदना पूर्वी, रेड़मा एफपीओ, झाबर रामगढ़: रामगढ़ एफपीओ, मायापुर, हुटार लेस्लीगंज: लेस्लीगंज पैक्स, कोटखास पैक्स, कोटखास एफपीओ, चौरा हैदरनगर: लोहरपूर्वा, हैदरनगर पूर्वी हुसैनाबाद: हुसैनाबाद व्यापार मंडल, दंगवार, वीरकुंवर सिंह एफपीओ उंटारी रोड: उंटारी एफपीओ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
