मनातू में बाबा कार्तिक उरांव की प्रतिमा का हुआ अनावरण

मनातू में बाबा कार्तिक उरांव की प्रतिमा का हुआ अनावरण

By Akarsh Aniket | December 8, 2025 8:55 PM

मेदिनीनगर. सोमवार को अद्दि कुड़ूख सरना समाज ने बाबा कार्तिक उरांव की पुण्यतिथि मनायी गयी. इस अवसर पर मनातू प्रखंड मुख्यालय स्थित परियोजना कार्तिक उरांव प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसकी अध्यक्षता सरना समाज के मनातू प्रखंड अध्यक्ष महेंद्र उरांव ने की. संचालन जिला उपाध्यक्ष सुनील उरांव व सीताराम उरांव ने संयुक्त रूप से किया. पुण्यतिथि पर बाबा कार्तिक उरांव की प्रतिमा अनावरण किया गया. मुख्य अतिथि मनातू थाना प्रभारी निर्मल उरांव, विशिष्ट अतिथि अद्दि कुड़ूख सरना समाज पलामू जिलाध्यक्ष मिथलेश उरांव व सचिव शंकर उरांव ने प्रतिमा का अनावरण किया. पाहन राजमुनि उरांव ने विधि विधान से पूजा संपन्न कराया. आदिवासी रीति रिवाज व परंपरा के अनुसार अन्ना आदि की प्रार्थना व भजन प्रस्तुत किया गया. थाना प्रभारी श्री उरांव ने कहा कि बाबा कार्तिक उरांव ने अपने जीवन काल में आदिवासी सरना समाज के हितों की रक्षा के लिए जो कार्य किया है, उसे भुलाया नहीं जा सकता. मौके पर मनातू प्रखंड प्रमुख गीता देवी, अद्दि कुड़ूख सरना समाज के सरिता उरांव, अनिता भगत, भोलानाथ उरांव, रंगेया मुखिया कुसुम देवी, उमेश यादव, निर्मला उरांव सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है