जेंडर समानता और महिला सशक्तीकरण पर जोर

नयी चेतना 4.0 अभियान शुरू

By Akarsh Aniket | December 8, 2025 9:13 PM

नयी चेतना 4.0 अभियान शुरू

प्रतिनिधि, सतबरवा

जेएसएलपीएस की ओर से सतबरवा कार्यालय में सोमवार को नयी चेतना 4.0 अभियान की शुरुआत की गयी. यह अभियान जेंडर समानता और महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है. कार्यक्रम के दौरान जेंडर सीआरपी कुमारी सुनीता ने बताया कि महिलाओं के साथ होने वाली घरेलू हिंसा, डायन कुप्रथा, लैंगिक उत्पीड़न, बाल विवाह सहित विभिन्न प्रकार की हिंसा को रोकने और लोगों को जागरूक करने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि महिलाओं के उत्पीड़न से ही पारिवारिक और सामाजिक तनाव उत्पन्न होते हैं. सामाजिक कुप्रथाओं को दूर करने के लिए सरकार और जिला प्रशासन लगातार कार्य कर रहा है, फिर भी समाज में भेदभाव की अनेक चुनौतियां मौजूद हैं, जिन पर रोक लगाना आवश्यक है. नयी चेतना 4.0 के अंतर्गत गांव-गांव में जागरूकता फैलाने और लोगों से ऐसी हिंसा और कुप्रथाओं से दूर रहने की अपील की जा रही है. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को विभिन्न प्रकार की हिंसा रोकने की शपथ भी दिलायी गयी. मौके पर बीपीएम लॉरेंस लकड़ा, जेंडर सीआरपी कुमारी सुनीता सिंह, सोनी कुमारी, उर्मिला कुमारी, सिंधु गुप्ता, रेणु, संगीता, गीता किरण सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है