शहर में आवारा कुतों का आतंक, पांच लोगों को काट कर किया जख्मी

शहर में आवारा कुतों का आतंक, पांच लोगों को काट कर किया जख्मी

By Akarsh Aniket | December 8, 2025 9:15 PM

मोहम्मदगंज. सोमवार को आवारा कुत्तों ने शहर के कई चौक चौराहों व मुख्य सड़कों पर पांच लोगों को काट कर जख्मी कर दिया. घायलों में 65 वर्षीय नथुनी शर्मा, 11 वर्षीय गुडिया कुमारी, मुस्कान कुमारी व अन्य घायलों को हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्थानीय लोगों ने बताया की अवारा कुतों से जपला स्टेशन रोड, जपला नबीनगर रोड, जेपी चौक, देवरी रोड पर गुजरने वाले राहगीर काफी परेशान है. कुत्तों की झुंड में एक विक्षिप्त कुत्ता भी है जो लोगों पर अचानक हमला कर देता है.कुत्तों की आतंक के कारण लोग उस रस्ते से आनाजाना कम कर दिये है. रात्रि में सड़कों पर आवारा कुत्तौं के कारण बाइक चालकों को गुजरने में काफी परेशानी होती है. कुत् कारण कई बार बाइक चालक दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं. स्थानीय लोगों ने नगर प्रशासन से आवारा कुत्तो से लोगों को बचाने के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की है. हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी स्वास्थ उपाधीक्षक डॉ संजय कुमार रवि ने बताया की अस्पताल में एंटी रेबीज इंजेक्शन उपलब्ध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है