आधुनिक तकनीक अपना कर आत्मनिर्भर बने किसान : डीसी
मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना के तहत शुक्रवार को दो सखी मंडल के लाभुकों को ट्रैक्टर उपलब्ध कराया गया
प्रतिनिधि, मेदिनीनगर
मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना के तहत शुक्रवार को दो सखी मंडल के लाभुकों को ट्रैक्टर उपलब्ध कराया गया. पलामू डीसी समीरा एस ने लाभुकों को ट्रैक्टर की चाबी सौंपी और उन्हें कृषि कार्य में इसका उपयोग करने का सुझाव दिया. समाहरणालय परिसर में भूमि संरक्षण विभाग के द्वारा चयनित विश्रामपुर प्रखंड के कोमल आजीविका सखी मंडल व रूपा आजीविका सखी मंडल के लाभुकों को मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना का लाभ दिया गया. डीसी ने कहा कि कृषि यंत्र का उपयोग कर किसान आधुनिक तकनीक से खेती करें और आत्मनिर्भर बने. केंद्र व राज्य सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने और उन्हें आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने के उदेश्य से कई तरह की योजना संचालित की है. खेती कार्य में सुविधा के लिए अनुदान पर किसानों को कृषि यंत्र व सिंचाई यंत्र उपलब्ध कराया जा रहा है. जरूरत है किसान जागरूक होकर सरकार की इन सभी योजनाओं का लाभ लें और कृषि के क्षेत्र में प्रगति करते हुए अपने जीवन को खुशहाल बनाये.जब किसान आर्थिक रूप से समृद्ध होंगे, तो उनकी पारिवारिक व सामाजिक दशा सुधरेगी. किसानों की खुशहाली में ही राज्य व देश की खुशहाली निहित है.जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी श्याम बिंद ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 व 2025-26 में कृषक समूहों,महिला स्वयं सहायता समूहों, सखी मंडल, लैंप्स, पैक्स के बीच कृषि यंत्र वितरण किया जा रहा है. इस योजना के तहत 34 से 40 मैक्स पीटीओ एचपी पीएस श्रेणी के बड़े ट्रैक्टर व दो कृषि यंत्रों की खरीद पर 10 लाख रुपये का पैकेज निर्धारित है.बड़े ट्रैक्टर के लिए अधिकतम 50 प्रतिशत व कृषि यंत्रों पर 80 प्रतिशत तक का अनुदान लाभुकों को दिया जा रहा है. मौके पर डीडीसी मोहम्मद जावेद हुसैन, एलआरडीसी प्यारे लाल सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
