चयनित 70 किसानों के बीच 3970 पौधों का वितरण

चयनित 70 किसानों के बीच 3970 पौधों का वितरण

By Akarsh Aniket | September 28, 2025 9:18 PM

प्रतिनिधि,सतबरवा प्रखंड क्षेत्र के पंचायत रबदा के पिपरा कला गांव में राष्ट्रीय कृषि विकास (आरकेवीवाई ) योजना के तहत रेन फेड एरिया डेवलपमेंट कार्यक्रम के तहत चयनित संकुल रबदा के चयनित किसानों के बीच समेकित कृषि प्रणाली के तहत कुल 70 किसानों के बीच 1590 आम पौधा एवं 2380 महुगनी पौधा का वितरण किया गया. जिला परिषद सदस्य सुधा कुमारी, बीडीओ सह सीओ कृष्ण मुरारी तिर्की,मनिका विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि प्रमोद यादव, रबदा पंचायत के मुखिया पुष्पा देवी, पू्र्व मुखिया शंभु उरांव, उप परियोजना निदेशक आत्मा पलामू प्रवीण राज शामिल हुए. मौके पर जिला परिषद सदस्य सुधा कुमारी ने कहा कि सरकार कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए कई तरह की योजनाएं चल रही है, ताकि किसानों को अधिक से अधिक सुविधा उपलब्ध कराया जा सके. बीडीओ सह सीओ ने कहा कि उपलब्ध कराये जा रहे पौधों अच्छी तरह से देखभाल करनेे की जरूरत है. प्रवीण राेज ने कहा कि चयनित किसानों के बीच फलदार पौधे उपलब्ध कर रही है . सही ढंग से देखभाल करनेे से आए दिन आर्थिक रूप से फायदा हो सकता है. उन्होंनेेे किसानों से वैज्ञानिक ढंग से पौधों की देखभाल करने का आग्रह किया. मौके पर राजन कुमार, प्रकाश रंजन, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक वरुण सिंह यादव, किसान मित्र नयन सिंह, जितेंद्र मेहता, कृष्णा यादव, मदन यादव एवं संबंधित ग्राम के कृषक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है