आंगनबाड़ी केंद्र भवन स्थल बदलने पर ग्रामीणों में नाराजगी
आंगनबाड़ी केंद्र भवन स्थल बदलने पर ग्रामीणों में नाराजगी
सतबरवा. पिपरा कला गांव, प्रखंड क्षेत्र में आंगनबाड़ी भवन निर्माण को लेकर ग्रामीणों में गहरी नाराजगी है. जिला परिषद विकास मद से स्वीकृत राशि से भवन का निर्माण होना था. 29 जून 2025 को विधायक रामचंद्र सिंह ने इसका ऑनलाइन शिलान्यास किया था, लेकिन संवेदक द्वारा कार्य प्रारंभ नहीं किया गया. बाद में जिला प्रशासन ने भवन निर्माण कार्य को दूसरे प्रखंड में स्थानांतरित कर दिया, जिससे ग्रामीण हैरान और आक्रोशित हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि गांव का ही एक व्यक्ति निजी स्वार्थ में स्थल को असुरक्षित बताकर रद्द कराने में सफल रहा, जबकि वर्षों से उसी स्थान पर आंगनबाड़ी केंद्र संचालित होता रहा है. कनीय अभियंता दिनेश कुमार ने बताया कि ग्रामीण विरोध के बाद भवन निर्माण कार्य स्थानांतरित किया गया. रबदा पंचायत की मुखिया पुष्पा देवी ने कहा कि भवन का निर्माण अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि वर्तमान में सेविका निजी मकान में केंद्र चला रही हैं. पंसस वीणा देवी ने भी कहा कि पिपरा कला गांव की आबादी अधिक है और भवन के अभाव में बच्चों की प्राथमिक शिक्षा प्रभावित हो रही है. विधायक प्रतिनिधि प्रमोद यादव ने स्पष्ट किया कि भवन निर्माण कार्य हस्तांतरण की सूचना उन्हें नहीं है. ग्रामीणों की मांग है कि भवन का निर्माण पिपरा कला गांव में ही किया जाये, ताकि बच्चों को शिक्षा और पोषण सेवाएं सुचारु रूप से मिल सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
