जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में पांकी की टीम विजयी
जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में पांकी की टीम विजयी
मेदिनीनगर. गुरुवार को जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन जिला एथलेटिक्स स्टेडियम में किया गया. सांसद जिला प्रतिनिधि विजय ओझा, जिला खेल समन्वयक निधि उपाध्याय व युवा भारत केंद्र के जिला युवा अधिकारी कंचन कुमारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर के लिए खेल-कूद आवश्यक है. खेल से मानसिक व शारीरिक विकास होता है. केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रही खेल गतिविधियों को युवाओं के बीच रखा. प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग के लिए फुटबॉल, चार सौ मीटर दौड़, लंबी कूद जबकि महिलाओं के लिए कबड्डी, दो सौ मीटर दौड़ व रस्सी कुद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. फुटबॉल प्रतियोगिता में फ़ाइनल मैच सदर प्रखंड व पांकी प्रखंड के बीच खेला गया. जिसमें पांकी टीम ने विजयी रही. बालिका कबड्डी टूर्नामेंट फ़ाइनल मैच हुसैनाबाद व उटारी रोड प्रखंड के बीच खेला गया. जिसमें हुसैनाबाद की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. 400 मीटर रेस बालक में करण कुमार प्रथम, सोनू कुमार द्वितीय व अंकित कुमार सिंह ने तृतीय स्थान स्थान प्राप्त किया. 200 मीटर दौड़ बालिका में गोसिया परवीन प्रथम, द्वितीय मिष्ठी कुमारी व तृतीय स्थान श्रुति कुमारी ने प्राप्त किया. लंबी कूद बालक में करण कुमार प्रथम, सोनू पासवान द्वितीय व जीएस करण तृतीय स्थान करण कुमार ने प्राप्त किया. समारोह में अतिथियों द्वारा विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी, मेडल, सर्टिफिकेट व टीशर्ट से पुरस्कृत कर सम्मानित किया. मंच संचालन हिमांशु तिवारी ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
