महिला सुरक्षा के लिए हिंसा के खिलाफ जागरूकता जरूरी

महिला सुरक्षा के लिए हिंसा के खिलाफ जागरूकता जरूरी

By Akarsh Aniket | December 11, 2025 9:46 PM

हरिहरगंज. महिला सुरक्षा और घरेलू हिंसा रोकथाम को लेकर गुरुवार को हरिहरगंज थाना परिसर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान पुलिस पदाधिकारियों और जेएसएलपीएस की जेंडर सीआरपी टीम ने संयुक्त रूप से हिंसा मुक्त समाज बनाने का संकल्प लिया. कार्यक्रम का नेतृत्व एसआइ संतोष कुमार ने किया. मौके पर पुलिस अधिकारियों ने कहा कि ऐसी पहल महिला सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण कदम हैं.उन्होंने जेंडर सीआरपी टीम को घरेलू हिंसा, दहेज निषेध कानून, बाल विवाह, महिला सुरक्षा और कानूनी सहायता की प्रक्रिया की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि समाज में जागरूकता फैलाने में जेंडर सीआरपी की भूमिका महत्वपूर्ण है. कार्यक्रम में एसआइ हेमंती बासेकी. राकेश सिंह. एएसआइ अभय त्रिपाठी. संजय कुमार. ममता देवी. पुनम देवी समेत कई सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है