जेएसएलपीएस की महिला सदस्यों को नया इनोवेशन करना चाहिये : एसडीओ

टाउन हाल में उद्यमिता विकास उन्मुखीकरण व ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन

By Akarsh Aniket | December 11, 2025 9:45 PM

टाउन हाल में उद्यमिता विकास उन्मुखीकरण व ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन प्रतिनिधि, मेदिनीनगर पलामू जिले के टाउन हॉल में गुरुवार को झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) की ओर से उद्यमिता विकास उन्मुखीकरण एवं ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उदघाटन सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुलोचना मीणा ने किया. अपने संबोधन में एसडीओ ने कहा कि जेएसएलपीएस की महिला सदस्य केवल पारंपरिक उत्पादों तक सीमित न रहें, बल्कि नये विचारों और नवाचारों पर काम करें. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जिस तरह कश्मीर की पश्मीना शाल पूरे देश में प्रसिद्ध है, उसी तरह पलामू की महिलाएं भी नये उत्पादों के माध्यम से जिले की पहचान बना सकती हैं. उन्होंने जोर दिया कि महिलाओं को शहद, साबुन और पापड़ जैसे उत्पादों से आगे बढ़कर विविध वस्तुओं का निर्माण करना चाहिए. इसके लिए विभिन्न संस्थाएं सहयोग देने को तैयार हैं. एसडीओ ने यह भी कहा कि उद्यमिता विकास के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को गरीबी से बाहर निकालने का प्रयास होना चाहिए. महिलाएं अपनी पहचान स्वयं बनायें और जिले को विशेष उद्यमों के लिए जाना जाये. सरकार की ओर से ग्रामीण महिलाओं को समुचित सहयोग प्रदान किया जा रहा है. जेएसएलपीएस स्वावलंबी बनाने का काम कर रहा है जिला कार्यक्रम प्रबंधक अनीता केरकेट्टा ने बताया कि जेएसएलपीएस ग्रामीण महिलाओं को छोटे-छोटे उद्यमों से जोड़कर स्वावलंबी बनाने का काम कर रहा है. बैंक से ऋण उपलब्ध कराकर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त किया जा रहा है. वित्तीय वर्ष 2526 में जिले में 14,016 उद्यम शुरू किए गए, जिनसे 26 करोड़ 22 लाख रुपये की बिक्री हुई. इन उद्यमों में किराना दुकान, चाय-समोसा, चूड़ी-बाला निर्माण, खाद्य सामग्री, नमकीन, चुड़ा, सरसो तेल, आटा पैकिंग, पनीर, दूध और दही जैसे व्यवसाय शामिल हैं. सांकेतिक चेक प्रदान किये गये कार्यक्रम में विभिन्न स्वयं सहायता समूहों को सांकेतिक चेक प्रदान किये गये. सलोनी स्वयं सहायता समूह को पंजाब नेशनल बैंक से एक लाख रुपये, जबकि खुशी, चमेली और सरस्वती समूहों को झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक से एक-एक लाख रुपये दिए गए. इसी तरह सुहाना और मुस्कान समूहों को आईडीबीआई बैंक से एक-एक लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया. इसके अतिरिक्त मुद्रा लोन के माध्यम से भी सहयोग दिया गया. इस अवसर पर एलडीएम आलोक श्रीवास्तव, झारखंड ग्रामीण बैंक के रीजनल मैनेजर अरुण कुमार, क्रेडिट मैनेजर संजय कुमार, जिला कौशल पदाधिकारी नीरज कुमार, आरसेटी निदेशक ब्रह्मानंद, जिला प्रबंधक स्किल एवं जॉब नवल किशोर राजू, तथा अन्य अधिकारी और उद्यमी सदस्य उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है