चिट फंड के मामले में सीबीआइ ने संस्था के आठ लोगों से की पूछताछ
चिट फंड के मामले में सीबीआइ ने संस्था के आठ लोगों से की पूछताछ
प्रतिनिधि, मेदिनीनगर
तीन दिन तक फील्ड में रहकर निवेशकों से बात करेंगे
गुरुवार को एग्रो इन्वेस्टमेंट सेविंग्स एंड क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी के मामले की जांच की गयी. इसके अलावा शहर थाना क्षेत्र के सदिक चौक और चैनपुर इलाके में भी लोगों से पूछताछ की गयी. सीबीआई अधिकारी तीन दिनों तक फील्ड में रहकर निवेशकों से बातचीत करेंगे.पलामू में इणडस हाउस साक्षी फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, एग्रो सेविंग्स एंड क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी, महिला सेविंग्स एंड क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी और अहिल्याबाई जागृति महिला सेविंग्स एंड क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी जैसी संस्थाओं में वित्तीय वर्ष 2011 से सीबीआई 13 दिसंबर तक पलामू में शिकायतें सुनेगी.2014 के बीच बड़ी संख्या में लोगों ने पैसा जमा किया था. इनमें से कई निवेशकों को अब तक उनकी राशि नहीं मिली है.
सीबीआई 13 दिसंबर तक पलामू में शिकायतें सुनेगी.सीबीआई अधिकारियों ने कहा है कि जिन व्यक्तियों का पैसा वापस नहीं हुआ है, वे अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इसके लिए सीबीआई 13 दिसंबर तक पलामू में शिकायतें सुनेगी. शिकायत दर्ज कराने के लिए जमाकर्ता सीधे उपस्थित हो सकते हैं या एसआई अविक पाल 9903939353 व लावण्य यादव (72178737630) से संपर्क कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
