Dinesh Gope: PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप का दिल्ली एम्स नहीं, अब यहां होगा इलाज, नए सिरे से मांगी गयी है परमिशन, क्या है दिक्कत?
Dinesh Gope: पीएलएफआई के सुप्रीमो दिनेश गोप उर्फ कुलदीप यादव का इलाज देवघर एम्स में कराने के लिए नए सिरे से अनुमति मांगी गयी है. उसे हाथ में दिक्कत है. पहले दिल्ली एम्स में इलाज के लिए परमिशन मांगी गयी थी. उस वक्त देवघर एम्स में उसके इलाज के लिए डॉक्टर उपलब्ध नहीं थे. दिनेश गोप फिलहाल मेदिनीनगर सेंट्रल जेल में है.
Dinesh Gope: मेदिनीनगर(पलामू), चंद्रशेखर सिंह-प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के सुप्रीमो दिनेश गोप उर्फ कुलदीप यादव का इलाज देवघर एम्स में कराने के लिए नए सिरे से परमिशन मांगी गयी है. दिनेश गोप पलामू सेंट्रल जेल में बंद है. वह हाथ की बीमारी का इलाज दिल्ली एम्स में करवाना चाहता है. जिस वक्त परमिशन मिली थी, उस वक्त देवघर एम्स में उसके इलाज के लिए डॉक्टर नहीं थे. लिहाजा दिल्ली एम्स से इलाज के लिए परमिशन मांगी गयी थी.
देवघर एम्स में उपलब्ध हैं इलाज के लिए डॉक्टर
पलामू जिले के मेदिनीनगर सेंट्रल जेल के कारा अधीक्षक भागीरथ कारजी ने इस संबंध में बताया कि जिस समय दिनेश गोप को दिल्ली एम्स से इलाज कराने की परमिशन दी गयी थी, उस समय देवघर एम्स में उसका इलाज के लिए डॉक्टर उपलब्ध नहीं थे. उन्होंने कहा कि अब जानकारी मिली है कि जिस बीमारी का इलाज किया जाना है. उसके डॉक्टर देवघर एम्स में भी उपलब्ध हैं. दिनेश गोप का इलाज कराने के लिए अब नए सिरे से परमिशन मांगी गयी है.
इनसे भी लेनी होगी परमिशन
मेदिनीनगर सेंट्रल जेल के कारा अधीक्षक भागीरथ कारजी ने कहा कि इसके इलाज के लिए संबंधित जिले के कोर्ट और डीसी की भी परमिशन जरूरी है. इन सभी की परमिशन मिलने के बाद ही उसका इलाज देवघर एम्स में करवाया जा सकेगा.
दिनेश गोप ने लिया था ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट
24 मई को दिनेश गोप द्वारा दिल्ली एम्स में इलाज के लिए ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट लिया गया था. पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप सितंबर 2024 में पलामू सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया था. हाथ में दिक्कत के बाद दिनेश गोप को इलाज के लिए रिम्स में भर्ती करवाया गया था. बाद में उसे इलाज के लिए एम्स भेजा जाना था.
