माता रानी की भक्ति से मिलती है अलौकिक शक्ति : हितेंद्र
पूजा पंडालों का खुला कपाट,दर्शन को उमड़े श्रद्धालु
पूजा पंडालों का खुला कपाट,दर्शन को उमड़े श्रद्धालु विश्रामपुर. नवरात्र सप्तमी को विशेष पूजा अर्चना के बाद दुर्गा पूजा पंडालों का कपाट सोमवार को खोल दिया गया.कपाट खुलते ही मां के दर्शन के लिए पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.विश्रामपुर नगर परिषद के तहत वार्ड नौ डंडीला खुर्द के दुर्गा पूजा पंडाल का कपाट सोमवार को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ के लिए खोला गया. इससे पूर्व ग्रासिम इंडस्ट्रीज के इकाई प्रमुख हितेंद्र अवस्थी, जनसंपर्क अधिकारी नीतेश पांडेय व रेहला थाना प्रभारी गुलशन बिरूआ ने मां दुर्गे की विशेष पूजा अर्चना कर कपाट खोलने की ओपचारिकता पूरी की. हितेंद्र अवस्थी ने कहा कि मां दुर्गा आदि शक्ति हैं. माता रानी की भक्ति से एक अलौकिक व विशेष शक्ति मिलती है. माता की भक्ति से मिले शक्ति का उपयोग हमेशा धर्म व समाज के हित में करना चाहिए. मौके पर नवयुवक संघ पूजा कमेटी के अध्यक्ष जयकांत शुक्ला,वरिष्ठ समाजसेवी रामनाथ कश्यप,सुरेंद्र शुक्ला,विजय कांत शुक्ला,यजमान सुशील शुक्ला,आलोक शुक्ला,मदन शुक्ला,शशि भूषण शुक्ला,अनिल गिरी,विक्की शुक्ला,विष्णु शुक्ला,छोटे शुक्ला,ब्रजकिशोर शुक्ला सहित पूजा कमेटी के सभी पदाधिकारी,सदस्य व काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
