अतिक्रमण हटे बिना डेकोरेटिव स्ट्रीट लाइट का काम शुरू, डीसी से गुहार

अतिक्रमण हटे बिना डेकोरेटिव स्ट्रीट लाइट का काम शुरू, डीसी से गुहार

By SHAILESH AMBASHTHA | August 20, 2025 9:35 PM

मेदिनीनगर ़ नगर निगम क्षेत्र में डेकोरेटिव स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य शुरू हो गया है. बीसफुटा पुल से सुदना, पुलिस लाइन रोड, छहमुहान होते हुए शाहपुर से चैनपुर मुख्य मार्ग तक 340 स्ट्रीट लाइट लगायी जानी है. इस पर कुल दो करोड़ 24 लाख रुपये की लागत आनी है. लेकिन स्थानीय लोगों ने इस कार्य में कई तरह की अनियमितताओं का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि सड़क चौड़ीकरण और अतिक्रमण हटाने से पहले ही स्ट्रीट लाइट लगाने का काम शुरू कर दिया गया है, जो जनहित में उचित नहीं है. लोगों का आरोप है कि पिचिंग सड़क के बिल्कुल किनारे और पेड़ों के नीचे पोल लगाने के लिए पिलर तैयार किया गया है. कुछ जगहों पर तो खंभे खड़े भी कर दिये गये हैं. इससे दुर्घटना का खतरा बढ़ सकता है. साथ ही, संकरी सड़क पर भारी और छोटे वाहनों के परिचालन से पहले ही जाम की स्थिति रहती है. लोगों ने पलामू उपायुक्त समीरा एस को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि पहले सड़क चौड़ीकरण कराया जाये और अतिक्रमण हटाया जाए, उसके बाद ही स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य किया जाये. उनका कहना है कि संवेदक मनमाने ढंग से काम कर रहा है और शिकायतों के बावजूद नगर निगम प्रशासन मौन है. डीसी से स्वयं मौके पर अवलोकन कर जनहित में उचित कार्रवाई करने की मांग की है. मांग करने वालों में पूर्व मुखिया सत्येंद्र तिवारी, विवेकानंद त्रिपाठी, जावेद खान, राजन, रामदास गुप्ता, ओमप्रकाश ठाकुर, संदीप कुमार, बबलू तिवारी, प्रकाश, सुनील राम, रामप्यारे राम, अमन, संजय कुमार, राजेंद्र राम, उत्तम सिंह, प्रमोद, विनोद, रामचंद्र पासवान समेत कई लोग शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है