डांडिया कार्यक्रम महिला सशक्तीकरण का सशक्त उदाहरण : वित्त मंत्री
डांडिया कार्यक्रम महिला सशक्तीकरण का सशक्त उदाहरण : वित्त मंत्री
प्रतिनिधि, मेदिनीनगर पलामू चेंबर लेडीज विंग द्वारा आयोजित डांडिया नाइट का उद्घाटन वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, सांसद बीडी राम, पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता व मेदिनीनगर की पूर्व मेयर अरुणा शंकर ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर वित्त मंत्री श्री किशोर ने कहा कि यहा की महिलाओं ने डांडिया कार्यक्रम आयोजित किया है. यह महिला सशक्तीकरण का सबसे बड़ा उदाहरण है. सांसद श्री राम ने कहा कि डांडिया हमारी परंपरा से जुड़ा हुआ है. पांकी विधायक डॉ मेहता ने कहा कि चेबर महिला विंग द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम काफी सराहनीय है. आगे भी अगर किसी प्रकार की जरूरत पड़ेगी, तो उसके लिए मैं तत्पर रहूंगा. पूर्व मेयर अरुणा शंकर ने कहा कि अगली बार महिला विंग द्वारा गूंज महोत्सव के तर्ज पर कोयल महोत्सव होगा. अध्यक्ष प्रियंका सिंघानिया ने कहा कि हम महिलाओं की ताकत शहर की प्रथम मेयर अरुणा शंकर है, जिनके पांच वर्ष के कार्यकाल में महिलाएं इतनी सशक्त हुई है. कभी हम महिलाएं घर से बाहर निकल कर कार्यक्रम देखने के सोचना पड़ता था. आज स्वयं बड़े कार्यक्रम का आयोजन कर रहे है और लोग आनंद उठा रहे हैं. प्रोजेक्ट चेयरमैन टीना आनंद ने कहा कि लेडीज विंग द्वारा बनायी गयी सामग्रियों के प्रचार प्रमोट के लिए महिला हुनर हर्ट लगाते हैं. पिछले तीन वर्षों से बड़े शहरों की तर्ज पर दशहरा की पारंपरिक शुरुआत डांडिया महोत्सव करके करते हैं. सचिव शिखा अग्रवाल ने कार्यक्रम की सफलता के लिए वित्त मंत्री, सांसद, विधायक डॉ मेहता व संस्था के साथ पूर्व मेयर अरुणा शंकर को दी. एग्जीक्यूटिव सदस्य संध्या जायसवाल ने प्रशासन व शहर के नागरिकों को धन्यवाद दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
