विश्रामपुर व रामगढ़ क्षेत्र के एक दर्जन जगहों पर बना कंटेन्मेंट जोन

विश्रामपुर व रामगढ़ क्षेत्र के एक दर्जन जगहों पर बना कंटेन्मेंट जोन

By Prabhat Khabar | August 12, 2020 12:03 AM

मेदिनीनगर : पलामू में वैश्विक महामारी कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. पिछले दो दिन के अंदर पलामू जिले में करीब 125 कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाये गये हैं. जिले में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 826 तक पहुंच गयी है. रविवार की रात जो रिपोर्ट आयी थी, उसमें पलामू से 64 लोग संक्रमित पाये गये थे. इसमें अधिकांश लोग विश्रामपुर थाना क्षेत्र के व्यक्ति शामिल थे. इसके अलावा रामगढ़ प्रखंड क्षेत्र तथा मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र के कई लोग भी संक्रमित पाये गये थे.

सोमवार की शाम में जो रिपोर्ट आयी है, उसमें पलामू से 60 लोग संक्रमित पाये गये है. जिला प्रशासन ने कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों को पीएमसीएच के कोविड केयर सेंटर में भरती कराया. स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन संक्रमित व्यक्तियों का इलाज शुरू करा दिया गया है. वहीं कोरोना के संक्रमण की रोकथाम एवं उससे बचाव के लिए जिला प्रशासन ने संक्रमित व्यक्ति के घरों को चिह्नित कर कंटेनमेंट जोन बनाया है.

रिपोर्ट के मुताबिक पलामू जिले में एक दर्जन से अधिक जगहों पर कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. कंटेनमेंट जोन के चिह्नित क्षेत्र में घरों का सर्वेक्षण का कार्य शुरू कर दिया गया है. लोगों के लक्ष्ण से संबंधित सभी मामलों की जांच करने का निर्देश दिया गया है. कंटेनमेंट जोन में रहनेवाले लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए सरकार के निर्देशों का अनुपालन करने को कहा गया है.

कंटेनमेंट जोन में किसी भी व्यक्ति व वाहन के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. जानकारी के मुताबिक विश्रामपुर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 11, 13,15,16,17, 18, 20, विश्रामपुर प्रखंड क्षेत्र के बघमनवा एवं भंडार के चिनिह्त स्थानों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.

वहीं रामगढ़ प्रखंड के रामगढ़ पंचायत के विभिन्न स्थानों को चिह्नित कर कंटेनमेंट जोन बनाया गया. मेदिनीनगर नगर निगम के वार्ड संख्या-18 के काशी नगर रेड़मा तथा वार्ड संख्या 28 के नावाहाता सेवा सदन के पास कंटेनमेंट जोन बनाया गया है.

post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version