कोचिंग संचालक पर नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म का आरोप

कोचिंग संचालक पर नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म का आरोप

By SHAILESH AMBASHTHA | August 19, 2025 10:06 PM

पांकी़ प्रखंड मुख्यालय स्थित तुलेश्वर एकेडमी के संचालक तुलेश्वर यादव पर कोचिंग की नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म करने का आरोप है. पीड़िता ने इस मामले की लिखित शिकायत मेदिनीनगर महिला थाना में दर्ज कराया है. शिकायत के बाद महिला थाना पुलिस तुलेश्वर यादव के घर पहुंची, लेकिन संचालक फरार हो गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.घटना 31 जुलाई की बतायी जाती है. नाबालिग छात्रा किराये के मकान में सहेली के साथ रहकर पढाई करती थी. घटना के दिन पीड़िता अपने कमरे में अकेली थी. बगल में आरोपी शिक्षक की पत्नी घर में नहीं थी. आरोप है कि देर रात शिक्षक पीड़िता के कमरे में गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. घटना के बाद गांव पहुंचकर पीड़िता ने पूरे मामले की जानकारी परिजनों को दिया. इसके बाद मेदिनीनगर महिला थाना में आरोपी शिक्षक के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत गंभीर धारा में मामला दर्ज कराया गया.पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेज दी गयी है. नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप पांकी. थाना क्षेत्र के गिरेंद्र कुमार पर एक नाबालिक लड़की को बहला फुसला कर गन्ने के खेत में ले जाकर दुष्कर्म करने का आरोप है. इस संबंध में पांकी थाना में मामला दर्ज कराया गया है. परिजनों ने बताया कि आरोपी गिरेंद्र नाबालिग को जबरजस्ती ले जाकर दुष्कर्म किया.पीड़िता द्वारा चिल्लाने पर गांव के लोग पहुंचे. तब तक आरोपी फरार हो गया. दूसरे दिन पीड़ता के परिजन ने पांकी थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराया है.थाना प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी के गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है