बाल-कृष्ण के रूप में बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति
बाल-कृष्ण के रूप में बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति
हुसैनाबाद. मुख्य बाजार स्थित लक्ष्मी शिशु वाटिका प्ले स्कूल जपला के परिसर में बुधवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता व संचालन निदेशक सह प्राचार्य शशिकेश कश्यप ने किया. इस अवसर पर दर्जनों बच्चों द्वारा बाल कृष्ण रूप में मनमोहक प्रस्तुति की गयी. चयन समिति में शामिल डॉ सतेंद्र कुमार चंदेल, कुसुम देवी,प्रिया देवी ने शामिल प्रतिभागियों में से प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों की नाम की घोषणा की. अतिथियों ने प्रतिभागियों को सम्मानित किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ चंदेल ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में क्रियाशीलता बढ़ती है. बच्चों की चहुंमुखी विकास में जुटे विद्यालय परिवार के सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं. शशिकेश कश्यप ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण हम सबों को कर्म की ओर प्रेरित करते हैं. कर्म से ही हम सभी सफलता की ओर अग्रसर होते हैं. उन्होंने कहा कि विद्यालय में हर तरह की गतिविधियां आयोजित कर बच्चों को जानकारी दी जाती है.उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जन्माष्टमी का पर्व हमें भक्ति और प्रेम का संदेश देता है.कार्यक्रम को सफल बनाने में कुश कुमार ,गणेश राम, दीपक कुमार, अभिषेक कुमार, नीलम नीलम कुमारी, नेहा कुमारी, मधु कुमारी, माया कुमारी ,रानी कुमारी, सुषमा कुमारी, काव्या कुमारी, नैना कुमारी, पूजा कुमारी आदि सक्रिय रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
