हजरत अंजान शाहिद दाता के सालाना उर्स में की गयी चादरपोशी

नगर पंचायत क्षेत्र के खाटीन स्थित हजरत अंजान शाहिद दाता का सालाना उर्स आयोजित किया गया.

By SATYAPRAKASH PATHAK | April 16, 2025 8:53 PM

छतरपुर. नगर पंचायत क्षेत्र के खाटीन स्थित हजरत अंजान शाहिद दाता का सालाना उर्स आयोजित किया गया. आयोजक सुन्नी यादें हुसैन कमेटी के द्वारा उर्स की सुबह पूरे नगर पंचायत क्षेत्र में कमेटी की चादरपोशी के लिए भ्रमण किया गया. इसके बाद चादरपोशी कर रात में नात और तकरीर का आयोजन किया गया. कमेटी के सदर खालिद रजा ने बताया कि पिछले कई वर्षों से प्रत्येक वर्ष 15 अप्रैल को सालाना उर्स का आयोजन किया जा रहा है. कमेटी के सेक्रेटरी मुस्तकीम अब्बासी ने कहा कि उर्स के मौके पर आसपास तथा दूर दराज क्षेत्र के कई लोग शामिल होते हैं और अंजान शहिद दाता से दुआ करते हैं, जो कबूल होता हैं. मौके पर मौलाना नुमान अख्तर फैकुल जमाली ने कहा कि दुनिया के सभी लोगों के एक होकर रहने की जरूरत है. किसी को तकलीफ नहीं पहुंचाये और दुख की घड़ी में पहुंच कर सभी की मदद करनी चाहिए. हजरत अंजान शहीद दाता की दर पर नेक दुआएं कबूल होती है. हाफिज इरफान अंसारी, आजाद अंसारी, कारी खुर्शीद अंसारी, जिब्राइल अंसारी, हाफिज ताहिर आलम ने मौके पर नात पढ़ा. कार्यक्रम के दौरान सुन्नी यादें हुसैन कमेटी के असगर हुसैन, असलम हुसैन, गुलाम मुस्तफा, तबारक हुसैन, आफताब अब्बासी समेत कई लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है