गणेश लाल अग्रवाल व मदन मोहन मालवीय का जयंती मनी

गणेश लाल अग्रवाल व मदन मोहन मालवीय का जयंती मनी

By Akarsh Aniket | October 3, 2025 9:52 PM

मेदिनीनगर. पलामू प्रमंडल का शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा योगदान देने वाले स्वर्गीय गणेश लाल अग्रवाल का जयंती दो अक्टूबर को मनायी गयी. इसके अलावा मदन मोहन मालवीय का भी जयंती मनायी गयी. जीएलए कॉलेज के पूर्ववर्ती छात्रों ने इसका आयोजन किया. स्वर्गीय गणेश लाल अग्रवाल के परिजन सुधीर अग्रवाल शामिल हुए. मौके पर श्री अग्रवाल ने कहा कि दो अक्टूबर को महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनायी जाती है. पलामू के धरती पर महान समाजसेवी, शिक्षाविद एवं महान दूरदर्शी विचारक स्वर्गीय गणेश लाल अग्रवाल का जन्म हुआ था. पलामू में शिक्षा का अलख जगाने का काम किया. गणेश लाल अग्रवाल ने 1951 में गणेश विद्यालय और 1954 में गणेश लाल अग्रवाल महाविद्यालय की स्थापना मेदिनीनगर (डालटनगंज) में की है. लगभग 71 वर्ष पूर्व उनकी दूरदर्शिता का ही परिणाम है कि उनके प्रयास से महाविद्यालय की स्थापना हुई. यहां से असंख्य बच्चे पढ़कर आज देश के कोने-कोने में राष्ट्र सेवा में तत्पर है. महिलाओं को शिक्षित करने के दिशा मैं एक क्रांतिकारी कदम माना जायेगा. यहां विज्ञान और कला संकाय में इंटरमीडिएट से लेकर स्नातकोत्तर तक की पढ़ाई की व्यवस्था रही है. मौके पर जीएलए कॉलेज के अवकाश प्राप्त शिक्षक डॉ डीएस श्रीवास्तव, प्रोफेसर के के मिश्रा, प्रोफेसर केके मिश्रा, मेदिनीनगर के पूर्व मेयर अरुणा शंकर आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है