भादवा बदी अमावस्या महोत्सव आज से, तैयारी पूरी
भादवा बदी अमावस्या महोत्सव आज से, तैयारी पूरी
मेदिनीनगर. शहर के रेड़मा चौक स्थित श्री राणी सती मंदिर में भादवा बदी अमावस्या महोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा. श्री राणी सती सेवा समिति ने तीन दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया है. कार्यक्रम संयोजक भरत सांवड़िया ने बताया कि 21 अगस्त से यह महोत्सव शुरू होगा,जो 23 अगस्त तक चलेगा. महोत्सव की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. महोत्सव के दौरान विशेष पूजा अनुष्ठान,भजन कीर्तन होगा. उन्होंने बताया कि महोत्सव के प्रथम दिन गुरुवार को दोपहर एक बजे से गणेश पूजन और दो बजे से मंगल पाठ शुरू होगा. रात आठ बजे से भंडारा शुरू होगी. शुक्रवार को सुबह 11 बजे से दादी जी की मेंहदी हल्दी,शाम सात बजे से भजन कीर्तन व भंडारा किया जायेगा. शनिवार की सुबह में पूजा अर्चना व शाम में महाआरती के बाद महोत्सव का समापन किया जायेगा.समिति के अध्यक्ष पियूष तुलस्यान,सचिव गिरधारी गर्ग,कोषाध्यक्ष संदीप केजरीवाल ने बताया कि महोत्सव को लेकर भक्तजनों के बीच खासा उत्साह है. महोत्सव को सफल बनाने में श्री राणी सती सेवा समिति के अलावा श्री मारवाड़ी अग्रवाल पंचायत,श्री राणी सती मंदिर ट्रस्ट, श्री मारवाड़ी अग्रवाल सेवा समिति, मारवाड़ी युवा मंच, प्रेरणा शाखा,श्री श्याम मित्र मंडल,श्री राणी सती महिला मंडल,गणपति धर्मशाला ट्रस्ट,मारवाड़ी हिंदी सार्वजनिक पुस्तकालय के लोग सक्रिय हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
