हुसैनाबाद की बदहाल सड़क बनी परेशानी का कारण

नगर पंचायत क्षेत्र के जेपी चौक से जपला स्टेशन तक जाने वाली मुख्य सड़क की स्थिति बेहद खराब है.

By VIKASH NATH | August 7, 2025 6:46 PM

प्रतिनिधि, हुसैनाबाद नगर पंचायत क्षेत्र के जेपी चौक से जपला स्टेशन तक जाने वाली मुख्य सड़क की स्थिति बेहद खराब है. सड़क पर गड्ढे और जलजमाव के कारण राहगीरों व वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आये दिन लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं, वहीं गड्ढों में भरे पानी से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. छोटे-बड़े वाहनों की गति धीमी हो जाती है, जिससे जाम की स्थिति भी उत्पन्न होती है. दिन में किसी तरह लोग आवागमन कर लेते हैं, लेकिन रात के अंधेरे में स्टेशन से आने-जाने वाले यात्रियों को काफी दिक्कत होती है. यह सड़क नगर पंचायत क्षेत्र के अलावा दर्जनों गांवों को अनुमंडल मुख्यालय से जोड़ती है, इसलिए इसे इलाके की लाइफलाइन माना जाता है. सड़क की लंबाई एक किलोमीटर से भी कम है, लेकिन अधिकारियों की उदासीनता के कारण इसका निर्माण कार्य अब तक शुरू नहीं हो पाया है. स्थानीय लोग अब वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने लगे हैं. हुसैनाबाद कार्यपालक पदाधिकारी का तबादला हो चुका है, और वर्तमान में एसडीएम ओम प्रकाश गुप्ता को इसका अतिरिक्त प्रभार मिला है. नगरवासियों को उनसे काफी उम्मीदें हैं कि वे इस समस्या का समाधान करेंगे और शहर की सूरत बदलने में अहम भूमिका निभायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है