बीएड के विद्यार्थियों ने दिया धरना, छह घंटे तक विवि का मुख्य द्वार रहा बंद
वार्ता अौर लिखित अाश्वासन के बाद धरना समाप्त
वार्ता अौर लिखित अाश्वासन के बाद धरना समाप्त टो 9 डालपीएच 11 प्रतिनिधि, मेदिनीनगर दिनेश कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन के बीएड के सत्र 2023-25 के छात्रों ने सोमवार से नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय के समक्ष धरना दिया. पूरी रात बीएड के छात्र विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के मुख्य द्वार पर जमे रहे. मंगलवार की सुबह को 10 बजे छात्रों ने विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर लगे ग्रिल को गमछा से बांध कर बंद कर दिया था. जिसके कारण वीसी सहित अन्य अधिकारी अंदर नहीं जा सके. दोपहर एक बजे एनपीयू के वीसी डॉ दिनेश कुमार सिंह बच्चों से वार्ता के लिए पहुंचे. पहली बार में 45 मिनट की वार्ता के बाद भी बच्चों ने वीसी सहित अन्य अधिकारी को अंदर नहीं जाने दिया. बाद में मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी के समझाने के बाद दोपहर दो बजे छात्र वार्ता के लिए मुख्य द्वार से एनपीयू के वीसी डॉ दिनेश कुमार सिंह, रजिस्टार शैलेश कुमार मिश्रा, परीक्षा नियंत्रक अजीत कुमार सेठ व बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार अजय भूषण प्रसाद व दिनेश कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन के प्राचार्य डॉ सुनीता गुप्ता को वार्ता के लिए प्रवेश किये. डेढ़ घंटा की वार्ता के बाद विश्वविद्यालय के द्वारा लिखित पत्र दिये जाने के बाद शाम चार बजे धरना खत्म किया गया. इसके बाद विश्वविद्यालय के अधिकारी व कर्मचारियों को अंदर जाने दिया गया. कांग्रेस जिलाध्यक्ष बिट्टू पाठक ने आंदोलनरत विद्यार्थियों का समर्थन करते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन से वार्ता के समय मौजूद थे. उन्होंने कहा कि बीएड की पढ़ाई और परीक्षा की प्रक्रिया एनपीयू से ही करायी जानी चाहिए. मौके पर एनएसयूआइ प्रदेश उपाध्यक्ष अमरनाथ तिवारी, एनएसयूआइ विश्वविद्यालय अध्यक्ष आशीष कुमार ठाकुर, एनएसयूआइ जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश त्रिपाठी, रिशु दुबे, हाशिम बिस्मिल सत्यप्रकाश, आइसा के गौतम दांगी, जेसीएम से कौशल किशोर कौशिक राज, आजसू से अभिषेक राज सहित कई विद्यार्थी मौजूद थे. बीएड के छात्रों का एनपीयू लेगी परीक्षा वार्ता के दौरान सहमति बनी की नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय द्वारा बीएड सत्र 23-25 के छात्रों की परीक्षा ली जायेगी. एनपीयू के रजिस्ट्रार के द्वारा बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार को लिखित रूप से दिया गया है कि बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय के अंदर चल रहे वनांचल कॉलेज आफ साइंस सत्र 23-26, वनांचल कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग सत्र 23-27 व दिनेश कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन बीएड के सत्र 23-25 की परीक्षा नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय द्वारा ली जायेगी. परीक्षा एनपीयू लेगी : वीसी नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय के वीसी डॉ दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि छात्रों की परीक्षा एनपीयू द्वारा ली जायेगी. डिग्री के लिए एचआरडी को पत्र भेजा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
