3 कोरोना पॉजिटिव मामलों के बाद प्रशासन ने पलामू के इटहे गांव को किया सील, कंटेनमेंट जोन घोषित

पलामू जिला के लेस्लीगंज प्रखंड के जुरू पंचायत के इटहे गांव में तीन लोगों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है. वहीं पलामूवासियों में भी दहशत कायम है. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने और उससे बचाव के लिए प्रशासन हर स्तर का उपाय कर रहा है. पलामू में कोरोना के दस्तक देने की खबर सुनने के बाद लोगों में जागरूकता आयी है. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर पलामू जिला प्रशासन पूरी तरह से तत्पर है. जिस गांव से पॉजिटिव मामले सामने आये हैं उसे कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सील कर दिया गया है.

By AmleshNandan Sinha | April 26, 2020 6:30 PM

मेदिनीनगर : पलामू जिला के लेस्लीगंज प्रखंड के जुरू पंचायत के इटहे गांव में तीन लोगों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है. वहीं पलामूवासियों में भी दहशत कायम है. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने और उससे बचाव के लिए प्रशासन हर स्तर का उपाय कर रहा है. पलामू में कोरोना के दस्तक देने की खबर सुनने के बाद लोगों में जागरूकता आयी है. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर पलामू जिला प्रशासन पूरी तरह से तत्पर है. जिस गांव से पॉजिटिव मामले सामने आये हैं उसे कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सील कर दिया गया है.

Also Read: रांची से मिले 6 नये कोरोना पॉजिटिव मामले, झारखंड में संक्रमितों की संख्या हुई 73

शनिवार 25 अप्रैल की देर शाम तीन लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना के साथ ही उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि एवं पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा के निर्देश पर पूरे क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए उसे सील कर दिया गया. सभी वरीय पदाधिकारी इंटहे गांव में कैंप कर रहे हैं. मुंदरिया क्वारेंटाइन सेंटर को भी रात में ही सील कर दिया गया.

पलामू उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि, पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा, सिविल सर्जन डॉ जॉन एफ कनेडी, एसडीओ सुरजीत कुमार सिंह रविवार को भी इटहे गांव पहुंचे और वहां की स्थिति का जायजा लिया. शनिवार की रात को ही पुलिस प्रशासन ने गांव के सभी रास्तों को बैरेकेटिंग कर सील कर दिया है. नगर निगम की टैंकर से गांव को सैनेटाईज करने का काम चल रहा है और स्वास्थ्य विभाग की टीम लोगों के स्वास्थ्य जांच का काम कर रही है.

Also Read: लातेहार में पुलिस व जेजेएमपी के बीच मुठभेड़, सामान छोड़ उग्रवादी फरार

डोर टू डोर सर्वे कराया जा रहा है. लाउडस्पीकर से लोगों को अपने घरों में ही रहने की सलाह दी जा रही है, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. जिला प्रशासन लोगों तक खाद्य सामग्री व अन्य आवश्यक सामान उपलब्ध करा रही है. वहीं पशुओं के लिए चारा का भी प्रबंध किया जा रहा है.

उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि व पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने जुरू पंचायत के इटहे गांव के लोगों से अपील की है कि अनावश्यक घर से बाहर न निकले. किसी भी तरह की स्वास्थ्य समस्या हो तो तत्काल इलाज कराएं. एसपी ने गांव में कैंप कर रहे पुलिसकर्मियों को पूरी मुस्तैदी के साथ काम करते हुए आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया है. गांव के जिस क्षेत्र में अंधेरा रहता है वहां प्रकाश की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version