मुख्य पथ निर्माण में लगे मजदूर की मौत
मोहम्मदगंज : दंगवार से कादल कुर्मी मुख्य पथ के निर्माण कार्य में लगे मजदुर कमख्या नारायण सिंह 32 की मौत मोहम्मदगंज के भीम बराज के पास बन रहे पुल निर्माण के दौरान पायलिंग मशिन का सिजर के चपेट में आने से घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. मोहम्मदगंज पुलिस मजदूर का शव अपने कब्जे […]
मोहम्मदगंज : दंगवार से कादल कुर्मी मुख्य पथ के निर्माण कार्य में लगे मजदुर कमख्या नारायण सिंह 32 की मौत मोहम्मदगंज के भीम बराज के पास बन रहे पुल निर्माण के दौरान पायलिंग मशिन का सिजर के चपेट में आने से घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. मोहम्मदगंज पुलिस मजदूर का शव अपने कब्जे में कर गुरूवार को पोस्टमार्टम कराया.
मृतक पांकी थाना क्षेत्र के कोनवाई गांव का रहने वाला है. घटना उस समय हुई, जब पुल निर्माण के लिए पिलर गाड़ने के लिए पायलिंग मशीन का उपयोग किया जा रहा था. इस बीच अचानक पायलिंग मशीन का शिजर मजदूर के शरीर पर गिर पड़ा. बताया जाता है की पायलिंग मशिन पहले से ही खराब था. उसे खराब होने के बावजूद भी काम लिया जा रहा था. गुरुवार को मृतक के परिजन व मजदूर शिवनारायण सिंह ने कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर आर के श्रीवास्तव व ऑपरेटर शंकर सिंह के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.
मोहम्मदगंज थाना में हत्या करने का मामला दर्ज कराया है. मोहम्मदगंज थाना प्रभारी विरेंद्र कुमार पासवान ने बताया कि कंपनी द्वारा कार्य स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था नहीं रखा गया है. मालूम हो कि 37.5 किमी पथ का निर्माण एक अरब तीस करोड़ से छत्तीसगढ़ की बाराबरी कंपनी करा रही है. इधर पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
