पंचु…भ्रष्टाचार मुक्त बनेगा बभंडीह पंचायत : ज्योति

पंचु…भ्रष्टाचार मुक्त बनेगा बभंडीह पंचायत : ज्योतिफोटो:–03एचडीएन02–मुखिया उम्मीदवार ज्योति व अन्य हैदरनगर(पलामू). बभंडीह पंचायत से मुखिया उम्मीदवार ज्योति सिंह ने पंचायत के विभिन्न गांवों का दौरा किया. दौरे के क्रम में उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि वह चुनाव जीत कर पंचायत को भ्रष्टाचार मुक्त पंचायत बनायेंगी. उन्होंने कहा कि वो खुद और उनके पति लगातार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2015 6:41 PM

पंचु…भ्रष्टाचार मुक्त बनेगा बभंडीह पंचायत : ज्योतिफोटो:–03एचडीएन02–मुखिया उम्मीदवार ज्योति व अन्य हैदरनगर(पलामू). बभंडीह पंचायत से मुखिया उम्मीदवार ज्योति सिंह ने पंचायत के विभिन्न गांवों का दौरा किया. दौरे के क्रम में उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि वह चुनाव जीत कर पंचायत को भ्रष्टाचार मुक्त पंचायत बनायेंगी. उन्होंने कहा कि वो खुद और उनके पति लगातार गरीबों व असहायों की मदद करते आये हैं. यही वजह है कि उन्हें अपार जन समर्थन मिल रहा है. उनका चुनाव जीतना तय माना जा रहा है. उन्होंने बताया कि वह चुनाव जीतकर पंचायत में सिंचाई, सड़क, बिजली व स्वास्थ्य सुविधा की व्यवस्था उपलब्ध कराने का काम करेंगी. उनके साथ पंचायत के कई ग्रामीण भी शामिल थे.