ओके….ऑनलाइन टेस्ट में सफल प्रतिभागी पुरस्कृत
नवोदय विद्यालय में डिजिटल इंडिया कार्यक्रम संपन्नमेदिनीनगर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किये गये डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत जवाहर नवोदय विद्यालय में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया. इसकी शुरुआत गुरुवार को हुई थी. शनिवार को प्रशिक्षण संपन्न हुआ. शनिवार को राजकीयकृत रामधारी उच्च विद्यालय रजवाडीह, सूरत हाई स्कूल लोहडा, हाई स्कूल […]
नवोदय विद्यालय में डिजिटल इंडिया कार्यक्रम संपन्नमेदिनीनगर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किये गये डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत जवाहर नवोदय विद्यालय में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया. इसकी शुरुआत गुरुवार को हुई थी. शनिवार को प्रशिक्षण संपन्न हुआ. शनिवार को राजकीयकृत रामधारी उच्च विद्यालय रजवाडीह, सूरत हाई स्कूल लोहडा, हाई स्कूल हरिनामांड व हाई स्कूल चैनपुर के विद्यार्थियों को कंप्यूटर सूचना तकनीकी की जानकारी दी गयी. प्रत्येक विद्यालय से 15-15 विद्यार्थी प्रशिक्षण में शामिल थी. विद्यालय के प्राचार्य जीके मिश्रा ने बताया कि सुबह नौ बजे से 11 बजे तक विद्यार्थियों को कंप्यूटर लैब में कंप्यूटर सूचना तकनीकी की सैद्धांतिक व प्रायोगिक जानकारी दी गयी. इसके बाद ऑन लाइन टेस्ट लिया गया. एनआइसी ने उपलब्ध कराये गये प्रमाण पत्र वितरित किये गये. इस कार्य में विद्यालय के शिक्षक मनोज तिवारी, नताशा, कमलेश्वर सिंह, ज्ञान सिंह, प्रभाकर, राजकुमार महतो, भोजलाल लिलहारे, रश्मी राय आदि सक्रिय थे.
