प्रेमिका से मिल कर पत्नी की हत्या

सिलाव : प्रेमिका के इश्क में पागल प्रेमी ने अपनी पत्नी की हत्या प्रेमिका के साथ मिल कर दी. प्रेमिका को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. रहुई थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि रहुई थाना क्षेत्र के महदीपुर गांव के रविंद्र पासवान को गांव के ही एक छोरी कंचन देवी से नैन लड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2013 4:18 AM

सिलाव : प्रेमिका के इश्क में पागल प्रेमी ने अपनी पत्नी की हत्या प्रेमिका के साथ मिल कर दी. प्रेमिका को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. रहुई थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि रहुई थाना क्षेत्र के महदीपुर गांव के रविंद्र पासवान को गांव के ही एक छोरी कंचन देवी से नैन लड़ गयी और दोनों ने जीनेमरने की कसमें खा लीं.

दोनों प्रेम में इतने पागल हो गये कि रविंद्र पासवान अपने घर में ही 24 मार्च, 2013 को रंगरेलियां मना रहा था. इसी बीच रविंद्र की पत्नी मिनता देवी ने देख लिया और इसका कड़ा विरोध करने लगी.

इस पर रविंद्र पासवान और प्रेमिका कंचन देवी ने मिल कर रात में साये हुए अवस्था में केरोसिन तेल छिड़क कर उसे जला दिया था. इसकी सूचना थाने को मिली. पुलिस ने अधजली अवस्था में उक्त महिला को सदर अस्पताल बिहारशरीफ में भरती कराया, जहां मिनता देवी ने मरने से पहले पुलिस को बयान में कंचन देवी जो सिलाव थाने के गोरवा गांव की रहने वाली को नामजद अभियुक्त बनाया था. वह घटना के बाद इधरउधर भागी फिरती थी.

रहुई थानाध्यक्ष मनीष कुमार को गुप्त सूचना मिली की कंचन देवी सिलाव थाने के गोरवा गांव में है. गुरुवार को उसके घर गोरवा में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर अपने साथ रहुई ले गयी. गोरवा गांव में कंचन देवी को लेकर तरहतरह की चर्चाएं हो रही है.