नेट, गेट, जेआरएफ पास 140 विद्यार्थी कर सकेंगे एनपीयू से पीएचडी

नेट, गेट, जेआरएफ पास 140 विद्यार्थी कर सकेंगे एनपीयू से पीएचडी

By Akarsh Aniket | November 23, 2025 9:49 PM

मेदिनीनगर. नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय में नेट, गेट, जेआरएफ पास 140 विद्यार्थी एनपीयू से पीएचडी कर सकेंगे. नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय के वीसी डॉ दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि राजभवन के द्वारा निर्देश दिया गया है कि जो भी विद्यार्थी नेट, गेट व जेआरएफ पास हैं. वे सीधे विश्वविद्यालय से पीएचडी कर सकते हैं. उन्हें इसके लिए किसी प्रकार का एंट्रेंस परीक्षा नहीं देनी होगी. बताया कि विश्वविद्यालय के द्वारा इसके लिए जल्द विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर सूचना उपलब्ध करा दिया जायेगा. जिन विषयों में सीट खाली है. उन विषयों में पीएचडी करायी जायेगी. पीएचडी में एडमिशन कराने के लिए विश्वविद्यालय के द्वारा एक कमेटी का गठन किया गया था. कमेटी के द्वारा रिपोर्ट जमा कर दिया गया है. कमेटी ने अपने रिपोर्ट में बताया है कि किस-किस विषय में कितना सीट खाली है. विश्वविद्यालय के अनुसार बॉटनी में चार, केमिस्ट्री में पांच, मैथमेटिक्स में सात, फिजिक्सम में 14, जुलोजी में आठ, इकोनॉमिक्स में चार, ज्योग्राफी में 12, हिस्ट्री में 28, पॉलिटिकल साइंस में 14, साइकोलॉजी में पांच, अंग्रेजी में 12, हिंदी में एक व फिलोसॉफी में 26 विद्यार्थी पीएचडी में एडमिशन ले सकते हैं. जबकि जियोलॉजी, सोशियोलॉजी, संस्कृत, उर्दू व कॉमर्स में कोई सीट खाली नहीं है. यूजीसी के अनुसार नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर चार लोगों को अपने विषय में पीएचडी करा सकते हैं. जबकि एसोसिएट प्रोफेसर छह विद्यार्थियों को व प्रोफेसर आठ विद्यार्थियों को अपने विषय में पीएचडी कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है