100 युवा हुए शामिल

हरिहरगंज : हरिहरगंज के कौवाखोह स्थित नेशनल आइटीआइ कॉलेज परिसर में रविवार को रोजगार मेला का आयोजन हुआ. सेलेक्शन करने वाली टीम द्वारा आइटीआइ प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद जो युवक बेरोजगार थे, उनकी जांच परीक्षा ली गयी. परीक्षा में 100 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.... बाबा इंटरप्राइजेज के निदेशक ने कहा कि बेरोजगार युवकों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2020 12:31 AM

हरिहरगंज : हरिहरगंज के कौवाखोह स्थित नेशनल आइटीआइ कॉलेज परिसर में रविवार को रोजगार मेला का आयोजन हुआ. सेलेक्शन करने वाली टीम द्वारा आइटीआइ प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद जो युवक बेरोजगार थे, उनकी जांच परीक्षा ली गयी. परीक्षा में 100 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.

बाबा इंटरप्राइजेज के निदेशक ने कहा कि बेरोजगार युवकों को रोजगार दिलाने के लिए 65 युवाओं का सेलेक्शन किया गया. वहीं आइटीआइ के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव रंजन ने कहा कि बेरोजगार युवकों को रोजगार दिलाने के लिए संस्थान प्रतिबद्ध है. मौके पर अनुदेशक अरविंद कुमार सिंह, राजीव कुमार, राहुल कुमार, प्रशांत कुमार, रविरंजन कुमार वर्मा सहित कई लोग मौजूद थे.