Jharkhand : पलामू में एक ही दिन में पांच लोगों की मौत

पलामू : झारखंड के पलामू जिला में दुर्गा पूजा के नौवें दिन यानी नवमी को पांच लोगों की मौत हो गयी. इनमें तीन लोगों की मौत सड़क दुर्घटना में हुई, जबकि दो बच्चे नदी में डूब गये. बताया जाता है कि हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के जपला-झरहा मुख्य पथ पर एक बाइक तेज गति से जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2019 6:57 PM

पलामू : झारखंड के पलामू जिला में दुर्गा पूजा के नौवें दिन यानी नवमी को पांच लोगों की मौत हो गयी. इनमें तीन लोगों की मौत सड़क दुर्घटना में हुई, जबकि दो बच्चे नदी में डूब गये. बताया जाता है कि हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के जपला-झरहा मुख्य पथ पर एक बाइक तेज गति से जा रही थी. अनियंत्रित होकर बाइक एक पुलिया के नीचे गिर गयी.

इसमें एक बाइक पर सवार तीन लोगों की मौत हो गयी. एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल व्यक्ति को पास के अस्पताल पहुंचाया गया है.

दूसरी तरफ, जिला के बिश्रामपुर थाना क्षेत्र के घरटिया गांव में दो बच्चे नदी में डूब गये. दोनों की पहचान कमलेश सिंह और पंकज सिंह के रूप में हुई है. बताया जाता है कि कुछ बच्चे नदी में नहाने के लिए गये थे. इसी दौरान कमलेश और पंकज डूब गये.