घर में आग लगी, संपत्ति राख

छत्तरपुर (पलामू) : छत्तरपुर थाना क्षेत्र के चराई निवासी देवरनिया देवी के घर में आग लग गयी. करीब 50 हजार रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गया. भुक्तभोगी ने बताया कि घर के एक कमरे में रखे पुआल में आग लग गयी.... बुझाने का काफी प्रयास किया गया, मगर आग दूसरे कमरे में भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:30 PM

छत्तरपुर (पलामू) : छत्तरपुर थाना क्षेत्र के चराई निवासी देवरनिया देवी के घर में आग लग गयी. करीब 50 हजार रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गया. भुक्तभोगी ने बताया कि घर के एक कमरे में रखे पुआल में आग लग गयी.

बुझाने का काफी प्रयास किया गया, मगर आग दूसरे कमरे में भी फैल गयी. जिससे वहां रखा अनाज, कपड़े सहित कई सामान जल गया. उसने बताया कि घर में वह अपने बच्चों के साथ रहती है.

पति काम करने मध्यप्रदेश गये हैं. घर जलने के बाद वह बेघर हो गयी है. खुले आसमान के नीचे रात बिताने को विवश है. जानकारी मिलने पर मुखिया लालमुनि देवी के पति कृष्णा ने देवरनिया देवी से मिल कर मदद करने का आश्वासन दिया है.