अनियंत्रित बाइक से गिरकर युवक घायल, रेफर

हिरणपुर- डांगापाड़ा मुख्य सड़क पर परगला नदी के समीप रविवार की शाम बाइक दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 17, 2025 4:56 PM

हिरणपुर. हिरणपुर- डांगापाड़ा मुख्य सड़क पर परगला नदी के समीप रविवार की शाम बाइक दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया. जानकारी के सिमलजोरी निवासी साहेबराम सोरेन (32) जामपुर की ओर से आ रहा था. इसी बीच बाइक का टायर पंचर होने के कारण अनियंत्रित होकर गिर पड़ा. ग्रामीणों की मदद से घायल को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. इधर, पुलिस ने सीएचसी पहुंचकर मामले की जानकारी प्राप्त की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है