सोनाजोड़ी में क्षतिग्रस्त पुलिया पर रेलिंग बनाने का काम शुरू

राहगीरों के लिए अच्छी खबर है. सोनाजोड़ी के समीप क्षतिग्रस्त पुलिया पर रेलिंग बनाने का काम एनएच की ओर से शुरू कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 1, 2025 5:30 PM

पाकुड़. राहगीरों के लिए अच्छी खबर है. सोनाजोड़ी के समीप क्षतिग्रस्त पुलिया पर रेलिंग बनाने का काम एनएच की ओर से शुरू कर दिया गया है. बता दें कि 10 फरवरी को आखिर कितने हादसों के बाद सुधरेगी व्यवस्था नामक शीर्षक से अखबार प्रभात खबर ने इसे प्रमुखता से छापा था. खबर छपने के बाद ही जिला परिवहन कार्यालय के सड़क सुरक्षा की टीम ने उक्त पुलिया का निरीक्षण किया. परिवहन विभाग की ओर से पुलिया पर रेलिंग बनाने को लेकर पथ प्रमंडल देवघर को पत्र लिखा गया. इसके बाद पुलिया पर रेलिंग बनाने का कार्य शुरू किया गया. बता दें कि पाकुड़ हिरणपुर का मुख्य मार्ग होने के कारण दिन रात वाहनों का आवागमन रहता है. पुलिया पर रेलिंग नहीं होने के कारण हादसे का डर बना रहता है. कुछ दिन पूर्व ही प्रयागराज कुंभ से तीर्थ यात्रा कर लौट रहे बाइक सवार पुलिया के नीचे गिर गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है