नारी शक्ति की सफलता और संघर्ष की कहानी है महिला दिवस : एसपी
शहर के चापाडांगा स्थित फेस प्रशिक्षण केंद्र में संस्था की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया.
पाकुड़. शहर के चापाडांगा स्थित फेस प्रशिक्षण केंद्र में संस्था की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ उपविकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी अनीता पूर्ति, संस्था के सचिव रितु पांडे ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान फेस संस्था की ओर से महिलाओं को मेडल व शॉल देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस केवल एक दिन का उत्सव नहीं, बल्कि नारी शक्ति, संघर्ष और सफलता की अनगिनत कहानियों को सलाम करने का अवसर है. यह दिन उन सभी महिलाओं को समर्पित है, जिन्होंने अपनी सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक उपलब्धियों से दुनिया को नया आकार दिया है. वहीं, डीडीसी महेश कुमार संथालिया ने कहा कि महिलाएं सशक्त हैं. उन्हें सशक्त बनाने की जरूरत नहीं है. महिलाओं ने हर क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई है. चाहे वह विज्ञान हो, खेल हो या टेक्नोलॉजी. फिर भी समाज में अब भी कई चुनौतियां महिलाओं को लेकर बनी हुई हैं. इसलिए हमें मिलकर महिलाओं को समान अवसर, सम्मान और सुरक्षा देने का प्रयास करना चाहिए. संस्था की सचिव रितु पांडे ने कहा कि स्त्रियां केवल समाज की आधारशिला नहीं, बल्कि विकास और प्रगति की वाहक भी हैं. अगर हमें अपने देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है, तो हमें नारी सम्मान और सशक्तिकरण को प्राथमिकता देनी होगी. क्योंकि जब एक महिला आगे बढ़ती है, तो पूरा समाज आगे बढ़ता है. नारी सिर्फ शक्ति ही नहीं, बल्कि स्नेह, सहनशीलता, साहस और सृजन का प्रतीक हैं. एक महिला, एक सशक्त परिवार बनाती हैं, और एक सशक्त परिवार ही एक मजबूत राष्ट्र की नींव रखता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
