फाइलेरिया से बचाव के लिए मिलकर करना होगा काम : एसडीओ
प्रखंड सभागार में फाइलेरिया उन्मूलन के लिए दवा सेवन को बढ़ावा देने के लिए बैठक हुई.
हिरणपुर. प्रखंड सभागार में फाइलेरिया उन्मूलन के लिए दवा सेवन को बढ़ावा देने के लिए बैठक हुई. बैठक में विभिन्न धर्म, सम्प्रदाय एवं जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया. बैठक में जिप उपाध्यक्ष अशोक कुमार भगत व एसडीओ साइमन मरांडी ने सभी उपस्थित लोगों से एकजुट होकर फाइलेरिया जैसी बीमारी के खिलाफ लड़ने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि सामूहिक प्रयासों से ही इस बीमारी को जड़ से खत्म किया जा सकता है. बीडीओ दलीप टुडू ने फाइलेरिया की रोकथाम और लोगों में दवा सेवन के लिए जागरुकता बढ़ाने को लेकर कार्ययोजना प्रस्तुत किया. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील सिंह ने पीपीटीके माध्यम से फाइलेरिया के प्रसार, रोकथाम एवं दवा सेवन पर प्रकाश डाला. सीओ मनोज कुमार पंडित ने लोगों से इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग करने की अपील की. कहा कि फाइलेरिया बीमारी से बचाव के लिए सभी समुदायों को एकजुट होकर कार्य करने की आवश्यकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
