शहर में आज से तीन दिनों तक जलापूर्ति रहेगी बाधित

शहरवासी तीन दिनों तक शहरी जलापूर्ति योजना का लाभ नहीं ले पायेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | March 5, 2025 6:46 PM

पाकुड़. शहरवासी तीन दिनों तक शहरी जलापूर्ति योजना का लाभ नहीं ले पायेंगे. यह जानकारी नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार चौधरी ने दी. बताया कि पाइप लाइन मरम्मत कार्य होने के कारण दो से तीन दिनों तक पानी सप्लाई बाधित रहेगी. बताया कि शहरवासियों को पानी मुहैया कराने को लेकर पाइपलाइन का विस्तारीकरण किया गया था. कुछ जगहों में पानी का फोर्स नहीं मिलने के कारण लोगों को पानी पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल रहा. मामले को लेकर कई शिकायतें प्राप्त हुई थी. पाइपलाइन मरम्मत का कार्य किया जा रहा है. दो-तीन दिनों के बाद लोगों को शहरी जिला पूर्ति योजना का लाभ मिलने लगेगा. उन्होंने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि दो तीन दिनों तक अपना वैकल्पिक व्यवस्था अवश्य कर लें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है