शहरी जलापूर्ति योजना को चालू कराने की कवायद तेज, टीम ने किया स्थल निरीक्षण
शहरी जलापूर्ति योजना को चालू कराने की कवायद तेज हो गयी है. तांतीपाड़ा में बनी सम्प में बिजली आपूर्ति को लेकर स्थल निरीक्षण किया गया.
पाकुड़. उपायुक्त मनीष कुमार की पहल पर शहरी जलापूर्ति योजना को चालू कराने की कवायद तेज हो गयी है. रविवार को तांतीपाड़ा में बनी इंटरमीडिएट सम्प में बिजली आपूर्ति और अन्य समस्याओं के निराकरण को लेकर एक विशेष टीम द्वारा स्थल निरीक्षण किया गया. इसमें नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार चौधरी, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के सहायक अभियंता गिरधारी सिंह मुंडा, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के सहायक अभियंता अभिजीत किशोर शामिल थे. इस दौरान महिला सामाजिक कार्यकर्ता मीरा प्रवीण सिंह, नगर परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष सम्पा साहा एवं सामाजिक कार्यकर्ता हिसाबी राय भी मौजूद थे. निरीक्षण के दौरान सम्प में बिजली आपूर्ति को लेकर कई समस्याएं नजर आयी. दलदली भूमि और नालियों में आकर जमा हो रहे गंदा पानी तथा इसी जमीन पर बीचों-बीच स्थित बिजली का ट्रांसफार्मर मुख्य समस्या के रूप में सामने उभर कर आया. निरीक्षण टीम ने दलदली भूमि को जल से मुक्त करने, नालियों में जमा हो रहे गंदे पानी के प्रवेश को रोकने और बिजली ट्रांसफार्मर को वहां से हटाकर पास में ही लगाने पर विचार-विमर्श किया. इसी दौरान पास से ही ओवरहेड इलेक्ट्रिक केबल सम्प तक लगाने का निर्णय लिया गया. इस पर विशेष रूप से मीरा प्रवीण सिंह ने अपनी सहमति जतायी और स्थान भी चिह्नित किया. इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि शहरी जलापूर्ति योजना का पूर्ण ट्रायल करते हुए शहर के लोगों को गंगा का पीने का स्वच्छ पानी घर-घर उपलब्ध कराना है. इसलिए उपायुक्त के आदेश पर निरीक्षण किया गया. इस दौरान जो भी समस्याएं सामने आयी, उसे दूर करने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि जल्द ही शहर के लोगों को पीने का पानी मिलना शुरू हो जाएगा. मौके पर नगर परिषद के प्रधान सहायक देवाशीष जय बर्मन, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के कनीय अभियंता आशीष कुमार पटेल, नगर परिषद के सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, सामाजिक कार्यकर्ता सुशील साह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
