दो बाइकों की टक्कर में तीन लोग घायल, दो रेफर
पीडब्ल्यूडी मुख्य सड़क पर मोगलाबांध झरना मोड़ के पास गुरुवार को दो बाइकों की टक्कर में चालक समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.
पाकुड़िया. पाकुड़िया-दुमका पीडब्ल्यूडी मुख्य सड़क पर मोगलाबांध झरना मोड़ के पास गुरुवार को दो बाइकों की टक्कर में चालक समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के नलहटी थाना क्षेत्र अंतर्गत कोइथा गांव निवासी मो. दरवेस (35), अपनी मोटरसाइकिल से दुमका से नलहाटी अपने घर की ओर जा रहे थे. वहीं, संजय कुमार साह (42), माही देवी (30) एवं मुगली सोरेन (30), तीनों नलहाटी निवासी, अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर दुमका से नलहाटी जा रहे थे. मोगलाबांध झरना मोड़ के पास ओवरटेक करने के दौरान दोनों बाइकें असंतुलित होकर आपस में टकरा गयी, जिससे बाइक सवार संजय कुमार साह, माही देवी एवं मुगली सोरेन घायल हो गये. घायलों को ग्रामीणों की सहायता से पाकुड़िया अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ भरत भूषण भगत एवं डॉ मंजर आलम ने उनका प्राथमिक उपचार किया. डॉ भरत भूषण भगत ने बताया कि संजय कुमार साह को दाहिने हाथ एवं माथे पर गंभीर चोट है. वहीं, माही देवी को दाहिने पैर एवं दाहिने हाथ में गंभीर चोटें लगी हैं. मुगली सोरेन को दाहिने पैर एवं चेहरे पर सामान्य चोटें आई हैं. प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु संजय कुमार साह और माही देवी को बाहर रेफर कर दिया गया, जबकि मुगली सोरेन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से छुट्टी दे दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
