फाइलेरिया की दवा खाने से तीन बच्चों की बिगड़ी तबीयत
थाना क्षेत्र के खुजुरडांगा गांव में सोमवार की रात फाइलेरिया की दवा खाने से तीन बच्चों की तबीयत बिगड़ गयी.
हिरणपुर. थाना क्षेत्र के खुजुरडांगा गांव में सोमवार की रात फाइलेरिया की दवा खाने से तीन बच्चों की तबीयत बिगड़ने की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. गांव के स्कूल में मध्याह्न भोजन के बाद बच्चों को फाइलेरिया की दवा दी गयी थी. इसके बाद अकील अंसारी (9), अफसाना खातून (10) और उस्मान अंसारी (8) की तबीयत बिगड़ने लगी. बच्चों के परिजनों का कहना था कि बच्चों को उल्टी और चक्कर आने लगे, जिसके बाद परिजनों ने घबराकर सेविका और सहिया को मौके पर बुलाया. घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ दिलीप टुडू, सीओ मनोज कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह और थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह मौके पर पहुंचे. डॉक्टरों ने बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया. बताया कि फाइलेरिया की दवा के सेवन के बाद उल्टी और चक्कर आने जैसी हल्की शिकायतें आम हैं. डॉक्टरों ने इस पर घबराने की जरूरत नहीं बताई. कहा कि अगर बच्चों को परेशानी हो, तो उन्हें ओआरएस या नमक-चीनी का घोल पिलाने से समस्या दूर हो जायेगी. प्रशासन ने सभी को आश्वस्त किया कि ऐसी कोई चिंता की बात नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
