मंडलकारा के बंदियों को बनाया जा रहा है हुनरबंद, सर्फ-साबुन बनाने का प्रशिक्षण शुरू

मंडलकारा में 13 दिवसीय सर्फ-साबुन निर्माण प्रशिक्षण शुरू किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 3, 2025 6:17 PM

पाकुड़ नगर. मंडलकारा में सोमवार को भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) की ओर से जिला प्रशासन के सहयोग से 13 दिवसीय सर्फ-साबुन निर्माण प्रशिक्षण शुरू किया गया. प्रोजेक्ट परिवर्तन के तहत शुरू किए गए इस उद्यमिता विकास कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त मनीष कुमार, पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, जिला अग्रणी प्रबंधक धनेश्वर बेसरा, मंडलकारापाल दिलीप कुमार और वरिष्ठ संकाय अमित कुमार बर्धन ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि यह प्रशिक्षण बंदियों को स्वावलंबी बनाने और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में हुनरमंद होना आवश्यक है, जिससे जेल से बाहर निकलने के बाद वे अपने कौशल का उपयोग कर आत्मनिर्भर बन सकें. उन्होंने आरसेटी पाकुड़ को जेल में विभिन्न कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों को निरंतर संचालित करने का निर्देश दिया. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बंदी इस प्रशिक्षण से अपने हुनर को निखार सकते हैं और विपणन की संभावनाओं का लाभ उठाकर स्वावलंबी बन सकते हैं. उन्होंने कहा कि समाज में अच्छे कार्यों की असीम संभावनाएं हैं. सजा पूरी करने के बाद सभी को मुख्यधारा से जुड़ने का पूरा अधिकार है. वरिष्ठ संकाय अमित कुमार बर्धन ने बंदियों को स्वरोजगार अपनाने की सलाह दी और जीवन स्तर सुधारने में प्रशिक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण के दौरान बंदियों को विपणन, उद्यमी योग्यता, समय प्रबंधन, वित्तीय समावेशन, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, बैंकिंग और बीमा संबंधी जानकारियां भी दी जायेंगी. एलडीएम धनेश्वर बेसरा और मंडलकारापाल दिलीप कुमार ने सभी बंदियों को शुभकामनाएं दीं. कार्यक्रम में संकाय वापी दास और कार्यालय सहायक मोतीलाल साहा भी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है