विधायक ने 16 सेविका व सहायिकाओं को दिया नियुक्ति-पत्र
प्रखंड सभागार भवन में शनिवार को नवनियुक्त आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं को नियुक्ति-पत्र दिया गया.
लिट्टीपाड़ा. प्रखंड सभागार भवन में शनिवार को नवनियुक्त आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं को नियुक्ति-पत्र दिया गया. इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि विधायक हेमलाल मुर्मू और डीडीसी महेश कुमार संथालिया उपस्थित रहे. विधायक ने 16 आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं के बीच नियुक्ति-पत्र का वितरण किया. विधायक हेमलाल मुर्मू ने कहा कि आंगनबाड़ी सेविकाओं की जिम्मेदारी क्षेत्र को कुपोषण मुक्त बनाना है. सेविकाओं की ओर से छोटे बच्चों और गर्भवती महिलाओं को पोषक आहार उपलब्ध कराया जाता है, लेकिन कुछ आंगनबाड़ी केंद्र सही तरीके से संचालित नहीं होते हैं, जिससे कुपोषण की समस्या बनी हुई है. उन्होंने बीडीओ सह सीडीपीओ संजय कुमार को निर्देश दिया कि सभी आंगनबाड़ी केंद्र नियमित रूप से खुले और उनकी सख्त निगरानी हो. विधायक ने सभी सेविकाओं को मेहनत और ईमानदारी से कार्य करने का निर्देश दिया. डीडीसी ने सेविकाओं को जागरूक होकर कार्य करने की सलाह दी. कहा कि पोषाहार का सही तरीके से वितरण करें. गर्भवती माताओं को जागरूक करना भी सेविकाओं की जिम्मेदारी है. बीडीओ ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और बाल विवाह के प्रति जागरुकता को लेकर सभी को शपथ दिलाई.
लाभुकों को दिया गया चेक
सावित्री बाई फुले किशोरी योजना के तहत एस्टर सोरेन और बेटिमई सोरेन को चेक प्रदान किया गया. सनोति टुडू और रोशनी मुर्मू का गोद भराई रस्म विधायक और डीडीसी ने पूरा किया, जबकि दो बच्चों का अन्न प्राशन भी कराया गया. मौके पर पीओ मोतिउर रहमान, केसी दास, विकास मुर्मू, रंजन साहा, माणिक दास आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
