टेंपो व बाइक की आमने-सामने टक्कर में तीन लोग घायल

बांसजोड़ी के पास बुधवार देर शाम टेंपो और बाइक की हुई आमने-सामने टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | March 6, 2025 4:57 PM

लिट्टीपाड़ा. लिट्टीपाड़ा-साहिबगंज मुख्य सड़क पर बांसजोड़ी के पास बुधवार देर शाम टेंपो और बाइक की हुई आमने-सामने टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, बड़ासरसा निवासी रुवेन केवट (30), राजकुमार केवट (36) और सुफल मुर्मू (53) बाइक से धरमपुर बांग्ला से लिट्टीपाड़ा की ओर आ रहे थे. बांसजोड़ी के पास विपरीत दिशा से आ रहे बिना नंबर के टेंपो से उनकी टक्कर हो गयी. हादसे के बाद मौके पर जुटे ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सीएचसी लिट्टीपाड़ा पहुंचाया. अस्पताल में डॉक्टरों ने रुवेन केवट की गंभीर हालत को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए पाकुड़ रेफर कर दिया, जबकि अन्य दो घायलों का प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया गया. थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि सभी घायलों को समय रहते अस्पताल पहुंचा दिया गया है. वहीं, दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर थाने लाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है